हिंदी के कवि एवं उनकी रचनाएं (Hindi Ke Kavi Aur Rachnaye)

हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएं

निचे दिए गए लेख को आप सभी Students एक बार अच्छे से जरुर पढ़ ले, यहाँ तैयारी करने से आप सभी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर पायेगे ।

Hindi Ke Prasiddh Kavi

हिंदी के प्रसिद्ध कवि एवं उनकी रचनाएं और परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

  • हिंदी के प्रथम कवि – सरहपाद नवीं शताब्दी
  • हिंदी की प्रथम रचना – श्रावकाचार देवसेन
  • हिंदी की प्रथम मौलिक नाटक – नहुष गोपाल चंद्र
  • हिंदी का प्रथम उपन्यास – परीक्षा गुरु श्रीनिवास दास
  • हिंदी की प्रथम आत्मकथा – अर्धकथानक बनारसीदास जैन
  • हिंदी की प्रथम जीवनी – दयानंद दिग्विजय गोपाल शर्मा
  • हिंदी की प्रथम रिपोर्ताज – लक्ष्मीपूरा शिवदान सिंह चौहान
  • हिंदी की प्रथम यात्रा – लंदन यात्रा महादेवी वर्मा
  • हिंदी की प्रथम मौलिक कहानी – इंदुमती किशोरीलाल गोस्वामी
  • हिंदी की प्रथम विज्ञानिक कहानी – चंद्रलोक की यात्रा केशव प्रसाद सिंह
  • हिंदी का प्रथम गद्य काव्य – साधना राय कृष्णदास
  • रघुवंश के रचयिता कालिदास हैं.
  • हिंदी खड़ी बोली का प्रथम काव्य ग्रंथ – एकांतवासी योगी श्रीधर पाठक
  • हिंदी की प्रथम अतुकांत रचना – प्रेम पथिक जयशंकर प्रसाद
  • शुद्ध एवं परिमार्जित खड़ी बोली के प्रथम लेखक – रामप्रसाद निरंजनी
  • दक्षिण भारत में हिंदी खड़ी बोली में साहित्य सृजन करने वाले प्रथम साहित्यकार – मुल्ला विजय

You May Also Like