OTP का फुल फॉर्म क्या है? Full form of OTP

OTP Kya Hai (What Is OTP Verification)

OTP Ka Matlab होता है One Time Password, यानि एक ऐसा पासवर्ड जो सिर्फ एक बार ही प्रयोग हो सकता है। ऑनलाइन वारीफिकेशन करने, किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने या ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद Debit या Credit Card से भुगतान करते समय कई वेबसाइट्स आपसे OTP Number मांगती है।

OTP Full Form

  • OTP का FULL FORM होता है : ONE TIME PASSWORD

यह एक SMS के रूप में आपके पंजीकृत (Registered) मोबाइल नंबर पर आता है, OTP कोड 4 से लेकर 8 अंकों का भी हो सकता है। OTP Verification किये बिना आप किसी भी अकाउंट से भुगतान नहीं कर सकते है। One Time Password Ka Matlab होता है कि इसे सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है, दूसरी बार इसका उपयोग करना संभव नहीं है। यह आपकी अतिरिक्त सुरक्षा को देखते हुए बनाया गया है।

वन टाइम पासवर्ड: अलग अलग सेवा देने वालों के ओटीपी की समय सीमा अलग अलग होती है, सबसे कम समय सीमा बैंकिंग क्षेत्र में होती है, मेल, सोशल मीडिया में ओटीपी की वैधता को समय 30 मिनट तक होता है।

OTP Ka Matlab होता है One Time Password, यानि एक ऐसा पासवर्ड जो सिर्फ एक बार ही प्रयोग हो सकता है। ऑनलाइन वारीफिकेशन करने, किसी वेबसाइट पर लॉगिन करने या ऑनलाइन शॉपिंग करने के बाद Debit या Credit Card से भुगतान करते समय कई वेबसाइट्स पर OTP का उपयोग होता है।

You May Also Like