निजवाचक सर्वनाम –
जो सर्वनाम तीनों पुरूषों (उत्तम, मध्यम और अन्य) में निजत्व का बोध कराता है, उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- मैं खुद लिख लूँगा। तुम अपने आप चले जाना। वह स्वयं गाडी चला सकती है। उपर्युक्त वाक्यों में खुद, अपने आप और स्वयं शब्द निजवाचक सर्वनाम हैं।इन वाक्यो को देखिये -
- मैं अपना कार्य स्वयं करता हूं।
- मेरी माता भोजन अपने आप बनाती है।
- मैं अपनी गाड़ी से जाऊंगा।
- मैं अपने पिताजी के साथ जाऊंगा।
‘ अपना ‘ , ‘ अपनी ‘ , ‘ आप ‘ जिस सार्वनामिक शब्दों से अपने या अपने तो का बोध हो उसे निजवाचक कहते हैं।
परिभाषा –
"वह सार्वनामिक शब्द जो स्वयं के लिए प्रयोग करते हैं जैसे – आप , अपना आदि जिससे स्वयं का बोध हो वह निजवाचक कहलाते हैं।"
महत्वपूर्ण तथ्य और स्मरणीय बिंदु –
"संज्ञा के बदले आए शब्द को सर्वनाम कहते हैं "इस के छह भेद हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं।
- उत्तम पुरुष ,
- मध्यम पुरुष ,
- अन्य पुरुष
इन शब्दों के रूप में पुरुषवाचक –
- उत्तम पुरुष सर्वनाम – मैं , तुम
- मध्यम पुरुष – तू , तुम , आप
- अन्य पुरुष – वह , हुए , यह ,
- निश्चयवाचक (निकटवर्ती के लिए) – यह , यहां ,
- निश्चयवाचक ( दूरवर्ती के लिए) – वह , वहां।
- अनिश्चयवाचक (प्राणी बोध के लिए ) – कोई
- अनिश्चयवाचक (प्राणी बुद्ध के लिए ) – कुछ
- संबंधवाचक – जो , सो , उसी , उसकी
- प्रश्नवाचक (प्राणी वाचक के लिए) – कौन
- प्रश्नवाचक (प्राणी वाचक के लिए) – क्या।
- निजवाचक – आप , अपना।
सर्वनाम के 6 भेद हैं-
Hindi Vyakaran (हिंदी व्याकरण), Hindi Grammar Lessons in detail. Learn Hindi Vyakaran. Prepare all Hindi Grammar topics for your next exam.
Post a Comment