निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम - nishchay vachak sarvanam

निश्चयवाचक (संकेतवाचक) सर्वनाम –

जो सर्वनाम निकट या दूर की किसी वस्तु की ओर संकेत करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- यह लड़की है। वह पुस्तक है। ये हिरन हैं। वे बाहर गए हैं। 
इन वाक्यो को देखिये
  • यह मेरी पुस्तक है।
  • वह माधव की गाय है।
  • वह राम के भाई हैं।

'यह' , 'वह' , 'वह' सर्वनाम शब्द किसी विशेष व्यक्ति आदि को निश्चित संकेत करते हैं। अतः यह संकेतवाचक भी कहलाते हैं।

इस की परिभाषा

"जो सर्वनाम किसी व्यक्ति , वस्तु आदि को निश्चयपूर्वक संकेत करें वह निश्चयवाचक कहलाता है।"

निश्चयवाचक और पुरुषवाचक सर्वनाम में अंतर व समानता –

राम मेरा मित्र है , वह दिल्ली में रहता है — पुरुषवाचक (अन्य पुरुषवाचक )
यह मेरी गाड़ी है , वह राम की गाड़ी है। — निश्चयवाचक

सर्वनाम के 6 भेद हैं-
  1. पुरुषवाचक
  2. निश्चयवाचक
  3. अनिश्चयवाचक
  4. संबंधवाचक
  5. प्रश्नवाचक
  6. निजवाचक
Hindi Vyakaran (हिंदी व्याकरण), Hindi Grammar Lessons in detail. Learn Hindi Vyakaran. Prepare all Hindi Grammar topics for your next exam.
nishchay vachak sarvanam

2 Comments

  1. I have written hindi grammar and sangya on officialsyllabus.in in very easy and simple language, Which is very useful for aspirants and students who want to learn hindi or sanskrit grammar.

    ReplyDelete

Post a Comment

Post a Comment

Previous Post Next Post