Sangya ke Bhed: जातिवाचक, व्यक्तिवाचक और भाववाचक। अर्थात मूलतः संज्ञा के तीन भेद (प्रकार) होते हैं जातिवाचक संज्ञा, भाववाचक संज्ञा और व्यक्ति वाचक संज्ञा। परन्तु अंग्रेजी व्याकरण के प्रभाव के कारण कुछ विद्वान संज्ञा के दो भेद (प्रकार) और मानते हैं समुदायवाचक या समूह वाचक संज्ञा और द्रव्यवाचक संज्ञा।
जैसे (Example) स्थान : भारत, दिल्ली, गोवा, अमेरिका, अमृतसर आदि। व्यक्ति : महात्मा गाँधी, भगत सिंह, सचिन तेंदुलकर, कल्पना चावला आदि। वस्तु : रामायण, महाभारत, ऋग्वेद, रामचरितमानस आदि।
जैसे- वस्तु : मोटर साइकिल, कार, टीवी, मोबाइल आदि। स्थान : पहाड़, तालाब, गाँव, मंदिर आदि।
Example: प्राणी : लड़का, लड़की, घोड़ा, शेर आदि।
जैसे – गेहूं का ढेर, लकड़ी का गट्ठर, विद्यार्थियों का समूह।
Example: सेना, सभा, इंसान, पुस्तक, झुण्ड आदि।
जैसे (Example): गेहूं, तेल, पानी, दूध, दही, लोहा, तांबा, सोना, आटा, दाल आदि।
संज्ञा के भेद
- जातिवाचक संज्ञा,
- भाववाचक संज्ञा
- व्यक्तिवाचक संज्ञा
- समुदायवाचक या समूह वाचक संज्ञा
- द्रव्यवाचक संज्ञा
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा के किसी विशेष व्यक्ति, विशेष स्थान या विशेष वस्तु का बोध होता है, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं।जैसे (Example) स्थान : भारत, दिल्ली, गोवा, अमेरिका, अमृतसर आदि। व्यक्ति : महात्मा गाँधी, भगत सिंह, सचिन तेंदुलकर, कल्पना चावला आदि। वस्तु : रामायण, महाभारत, ऋग्वेद, रामचरितमानस आदि।
2. जातिवाचक संज्ञा
जिस संज्ञा के किसी एक जाति के सभी पदार्थों या र्पाणियो का ज्ञात हो,उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे:-बालिका, मोर,घोड़ा।जैसे- वस्तु : मोटर साइकिल, कार, टीवी, मोबाइल आदि। स्थान : पहाड़, तालाब, गाँव, मंदिर आदि।
Example: प्राणी : लड़का, लड़की, घोड़ा, शेर आदि।
3. भाववाचक संज्ञा
जिस संज्ञा के किसी के गुण, दोष ,भाव या दशा का बोध हो,उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे:- बचपन, सत्य, नीचता, गर्मी, सर्दी, बुढ़ापा, जवानी, मिठास, खटास, थकान, ताजगी आदि।4. समुदायवाचक या समूहवाचक संज्ञा
जो शब्द किसी विशिष्ट या एक ही वस्तुओं के समूह या एक ही वर्ग व जाति के समूह को दर्शाता है। वह शब्द समुदायवाचक या समूहवाचक संज्ञा शब्द कहलाता है।जैसे – गेहूं का ढेर, लकड़ी का गट्ठर, विद्यार्थियों का समूह।
Example: सेना, सभा, इंसान, पुस्तक, झुण्ड आदि।
5. द्रव्यवाचक संज्ञा
जो शब्द किसी पदार्थ, धातु और द्रव्य को दर्शाते हैं उन शब्दों को द्रव्यवाचक संज्ञा शब्द कहा जाता है।जैसे (Example): गेहूं, तेल, पानी, दूध, दही, लोहा, तांबा, सोना, आटा, दाल आदि।
Post a Comment