Insurance Agent को कितना कमीशन मिलता हैं?

Insurance Company के Agent को कितना कमीशन मिलता है

Insurance Agent Ko Kitna Kamishan Milata Hai
कोई भी व्यक्ति अपने करियर में LIC का Agent बनकर अपने जीवन को सवार सकता है क्योकि LIC का Agent एक अधिकारिक बीमा सलाहकार होता है जो आपको LIC की सभी नितीयो के बारे में बताता है और आपके लिए सही प्लान को चुनने में मदद करता है, इसके बदले में Agent कंपनी से उस बीमा की रकम का कुछ हिस्सा अथवा कमीशन लेता है| बीमा कंपनी के एजेंट द्वारा लिया जाने वाला कमीशन पॉलिसी के हिसाब से अलग अलग दर पर निर्धारित होता है इसलिए कुछ पॉलिसी में कम कमीशन मिलता है तो कुछ में अधिक कमीशन मिलता है।

LIC की Best पॉलिसी कोनसी है?

LIC में एजेंट का कमीशन पॉलिसी की अवधि और जीवन बीमा के प्रकार जैसे Endowment, Money back आदि पर निर्भर करता है, जो पॉलिसी 15 वर्षो से ज्यादा की होती है उसमे हमेशा अधिक कमीशन मिलता है, Life insurance कंपनिया अपने एजेंटों को अच्छा काम करने और प्रोत्साहन देने के लिए उनके प्रथम वर्ष में मिलने वाले कमीशन पर एक निश्चित मात्रा में बोनस भी प्रदान करती है| 15 से अधिक वर्षो के बीमा पॉलिसी में पहले वर्ष में अधिकतम 25% की दर कमीशन मिलता है साथ ही कमीशन की राशी का 40% हिस्सा बोनस के रूप में मिलता है यानि आपको पहले वर्ष में कुल 35 से 40% कमीशन मिलता है, यहा आपको बोनस के रूप में 40% आपके पहले वर्ष के कुल कमीशन पर मिलता है, इसलिए आपका कुल कमीशन 35 से 40% तक होता है| फिर चोथे वर्ष से कम से कम 5% की दर से आपको कमीशन मिलता है|
बीमा कंपनी आपको जो कमीशन का भुगतान करती है उसमे से कंपनी Income Tax के रूप में 10% TDSपहले ही काट लेती है, नयी पॉलिसी का कमीशन आपको महीने में दो तरीके से मिल सकता है, अगर आपने 15 तारीख से पहले पॉलिसी की है तो आपको उसका कमीशन 17-20 तारीख तक मिल जाता है, लेकिन अगर आपने 15 से 30 तारीख के बीच पॉलिसी की हैं तो उसका कमीशन आपको अगले महीने की 3 से 5 तारीख तक मिल जाता है|

Health insurance क्या है पूरी जानकारी दीजिए?

इसी के साथ आप एजेंट के कमीशन को इस सारणी के साथ समझ सकते है|
वर्ष 1st Type 
Endowment
2nd Type
Money Back
पहला वर्ष 25% 15%
बोनस कमीशन कमीशन का 40% कमीशन का 40%
दूसरा वर्ष 7.50% 10%
तीसरा वर्ष 7.50% 10%
चोथा वर्ष 5% 6%
चोथे वर्ष के बाद कमीशन की दर आपकी वही रहेगी जो चोथे वर्ष में थी यानि अगर पॉलिसी 20 वर्षो की है तो 4 वर्ष के बाद आपको 5% की दर से ही कमीशन मिलेगा, कुछ विशेष परिस्थितियों में ही बाद में आपका कमीशन बदला जाता है|

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post