भारतीय संविधान – Bhartiya Samvidhan, (Constitution of India)

Indian Constitution (Bhartiya Samvidhan)- The Constitution of India is the supreme law of India. The document lays down the framework demarcating fundamental political code, structure, procedures, powers, and duties of government institutions and sets out fundamental rights, directive principles, and the duties of citizens.

भारतीय संविधान में वर्तमान समय में 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 25 भागों में विभाजित है। परन्तु इसके निर्माण के समय मूल संविधान में 395 अनुच्छेद जो 22 भागों में विभाजित थे इसमें केवल 8 अनुसूचियां थीं।

Bhartiya Samvidhan - भारतीय संविधान
Constitution of India

भारत राज्‍यों का एक संघ है। य‍ह संसदीय प्रणाली की सरकार वाला एक स्‍वतंत्र प्रभुसत्ता सम्‍पन्‍न समाजवादी लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य है। यह गणराज्‍य भारत के संविधान के अनुसार शासित है जिसे संविधान सभा द्वारा 26 नवम्‍बर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को प्रवृत्त हुआ।

संविधान में सरकार के संसदीय स्‍वरूप की व्‍यवस्‍था की गई है जिसकी संरचना कतिपय एकात्‍मक विशिष्‍टताओं सहित संघीय हो। केन्‍द्रीय कार्यपालिका का सांविधानिक प्रमुख राष्‍ट्रपति है। भारत के संविधान की धारा 79 के अनुसार, केन्‍द्रीय संसद की परिषद में राष्‍ट्रपति तथा दो सदन है जिन्‍हें राज्‍यों की परिषद (राज्‍य सभा) तथा लोगों का सदन (लोक सभा) के नाम से जाना जाता है। संविधान की धारा 74 (1) में यह व्‍यवस्‍था की गई है कि राष्‍ट्रपति की सहायता करने तथा उसे सलाह देने के लिए एक मंत्री परिषद होगी जिसका प्रमुख प्रधान मंत्री होगा, राष्‍ट्रपति सलाह के अनुसार अपने कार्यों का निष्‍पादन करेगा। इस प्रकार वास्‍तविक कार्यकारी शक्ति मंत्रिपरिषद में निहित है जिसका प्रमुख प्रधानमंत्री है।

Topics Of Bhartiya Samvidhan

  1. भारतीय संविधान का इतिहास (History Of Indian Constitution)
  2. भारतीय संविधान की प्रस्तावना (Prelude To Indian Constitution)
  3. भारतीय संविधान के विभिन्न स्रोत (Different Sources Of Indian Constitution)
  4. भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार (Fundamental Rights Of Indian Constitution)
  5. भारतीय संविधान के मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duty Of The Indian Constitution)
  6. भारतीय संविधान की अनुसूचियां (Schedules Of Indian Constitution)
  7. भारतीय संविधान के महत्वपूर्ण अनुच्छेद (Important Article Of Indian Constitution)
  8. भारतीय संविधान के विभिन्न भाग (Different Parts Of Indian Constitution)
  9. भारतीय संविधान संशोधन (Indian Constitution Amendment)

Important Quiz Related To Indian Constitution
भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

संविधान सभा की प्रमुख समितियां एवं उनके अध्यक्ष

  1. संचालन समिति– डॉ राजेंद्र प्रसाद
  2. संघ संविधान समिति– पंडित जवाहरलाल नेहरू.
  3. प्रांतीय संविधान समिति– सरदार वल्लभ भाई पटेल
  4. प्रारूप समिति- डॉ भीमराव अंबेडकर
  5. संघ शक्ति समिति– पंडित जवाहरलाल नेहरू
Bhartiya Samvidhan In Hindi Quiz
Bhartiya Samvidhan Prashn Uttar

Bhartiya Samvidhan In Hindi Quiz

  1. भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद,कितनी अनुसूचियाँ तथा कितने भाग हैं — 395 अब 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है।
  2. किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं —अनुच्छेद 12-35
  3. भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है –– सर्वोच्च न्यायालय
  4. किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है —अनुच्छेद 5-11
  5. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख किया गया है — अनुच्छेद 36-51
  6. भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी –– 9 दिसंबर, 1946 ई.
  7. किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है — अनुच्छेद-108
  8. भारत का संविधान कैसा है – लिखित एंव विश्व का सबसे व्यापक संविधान
  9. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है — अनुच्छेद-123
  10. संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया था – एम. एन. राय
  11. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है–-अनुच्छेद-85
  12. भारतीय संविधन का स्वरूप होता है — संरचना में संघात्मक
  13. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है — अनुच्छेद- 143
  14. कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कुल कितने सदस्य होने थे — 389
  15. किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है –– अनुच्छेद-343 (I)
  16. भारत में किस प्रकार का शासन व्यवस्था अपनाई गई है –– ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली

Indian samvidhan

  • समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है — जम्मू-कश्मीर से
  • भारत में संविधान कब लगा हुआ — 26 जनवरी, 1950 ई. को
  • संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है ––अनुच्छेद-356
  • भारत में प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधरित है — जनता को सरकार चुनने व बदलने का अधिकार है
  • जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है ––अनुच्छेद-370
  • संविधान में कितने अनुच्छेद हैं – 444

भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी

  • संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है –-अनुच्छेद-368
  • भारत में संविधान सभा का गठन किसके अंतर्गत किया गया था — कैबिनेट मिशन योजना (1946 ई.)
  • भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई — प्रथम संशोधन द्वारा
  • भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं – 12
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा — अनुच्छेद-1
  • संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन थे — डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
  • संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है — अनुच्छेद-110
  • भारत में वैद्यप्रभुसत्ता किस में निहित है– संविधान में
  • किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है–-अनुच्छेद-248
  • संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष कौन थे —-डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
  • किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है — अनुच्छेद-280

Indian Constitution In Hindi

भारतीय संविधान

  • लिखित संविधान की अवधारणा ने कहाँ जन्म लिया–फ्रांस
  • संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है ––अनुच्छेद-315
  • संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे– डॉ. भीमराव अंबेडकर
  • भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है –अनुच्छेद-39
  • भारतीय संघीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है — संविधान की सर्वोच्चता
  • संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है —अनुच्छेद-61
  • संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे – 70
  • Bhartiya Samvidhan In Hindi
  • वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं –– 66 विषय
  • भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है – 6
  • वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय हैं –– 97 विषय
  • संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था – बी. एन. राव
  • वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है — अनुच्छेद-360
  • भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा – जी. ऑस्टिन ने

Bharat ka samvidhan GK

  • किस अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है — आठवीं अनुसूची
  • संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ — 29 अगस्त, 1947 ई.
  • संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है — अनुच्छेद-300 (क)
  • संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा–जवाहर लाल नेहरू
  • संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है — अनुच्छेद-124
  • संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे — जवाहर लाल नेहरू
  • महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है – अनुच्छेद-76
  • संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने की थी —बाल गंगाधर तिलक ने
  • संविधान के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1947 तक संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी रह गई –– 299
  • बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुए थे — बंगाल से
  • संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया — स्वराज पार्टी ने (1924 ई.)
  • नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है –-अनुच्छेद-16

Bharat Ka Samvidhan In Hindi

  • ‘भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में है — अनुच्छेद-(A)
  • अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहाँ हुआ — संयुक्त राज्य अमेरिका
  • संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख है — अनुच्छेद-51 (क)
  • संविधान को बनाने में कितना समय लगा –– 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
  • अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है — राष्ट्रपति शासन से
  • भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्त करता है — भारतीय जनता से
  • संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है — अनुच्छेद-338 (A)
  • भारतीय संविधान में कितने अध्याय हैं–22
  • Bhartiya Samvidhan In Hindi
  • संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है –– मणिपुर
  • भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है —-कुछ एकात्मक, कुछ कठोर
  • संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था – दिल्ली में
  • किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है — अनुच्छेद-63
  • संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ था — वर्गीय मताधिकार पर
  • किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है — तमिलनाडु
  • सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कब और कहाँ रखी गई —-1936 ई., फैजपुर
  • दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है –– 10वीं अनुसूची
  • संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था -हैदराबाद

Bhartiya Samvidhan In Hindi MCQ

  • भारतीय संविधान संसदीय प्रणाली किस देश के संविधान से लिया गया है- इंग्लैंड के संबिधान से
  • भारतीय संविधान के नीति निर्देशक तत्व किस देश के संविधान से लिया गया है –आयरलैंड के संविधान से
  • संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से लिया गया है- ऑस्ट्रेलिया
  • ‘कानून के समक्ष समान संरक्षण’ वाक्य कहाँ से लिया गया है– संयुक्त राज्य अमेरिका से
  • भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस देश के संविधान से लिया गया है-रुस के संविधान से
  • प्रस्तावना की भाषा किस देश से लिया गया है – ऑस्ट्रेलिया
  • ‘विधि के समक्ष समता’ कहाँ से लिया गया है – इंग्लैंड से
  • Bhartiya Samvidhan In Hindi
  • भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्त्रोत कौन-सा है – गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935
  • भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है- दक्षिण अफ्रीका
  • भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ किस देश से लिया गया हैं –जर्मनी के वीमार संविधान से
  • भारत के सविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से लिया गया है- संयुक्त राज्य के संविधान से
  • वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा– भारत सरकार अधिनिमय 1935
  • भारतीय संविधान की सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था किस देश के संविधान से लिया गया है- संयुक्त राज्य अमेरिका
  • संविधान में ‘कानून द्वारा स्थापित’ शब्दावली किस देश के संविधान से लिया गया है — संयुक्त राज्य अमेरिका
***

Bhartiya samvidhan in hindi -Bharat ka samvidhan – indian constitution in hindi Bhartiya samvidhan (Indian constitution) भारतीय संविधान: The constitution is the path of life, which the state adopts for itself. The Constitution determines the basic structure of a country’s political system under which its people are governed.The Constitution renders the fundamental principles of a country’s state system. The criteria for which all the state’s methods and functions are tested for their legal recognition and validity. The creation of Indian Constitution also has a long historical background. There are several such enacted charter which are integral to the “Indian Constitution” created by the Indian Constituent Assembly, which were passed from time to time in the British Parliament and which can be called the background of the Indian Constitution.

Bhartiya SamvidhanBhartiya Samvidhan In Hindi QuizIndian Constitution In HindiBharat Ka Samvidhan In HindiBhartiya Samvidhan In Hindi MCQ.