जेब खर्च की राशि बढ़ाने के लिए पिता को पत्र

जेब खर्च की राशि बढ़ाने के लिए पिता को पत्र 
Write a letter to your father to increase your pocket money in hindi

१२५, विकासनगर,
नयी दिल्ली – ७५
दिनांकः ३०/०३/२०१८

प्रिय पिताजी , 
मैं आशा करता हूँ कि माताजी और आप सकुशल होंगे .हमारी अर्धवार्षिक परीक्षाएं अभी अभी समाप्त हुई हैं . हालाकिं मुझे आपका पत्र पिछले सप्ताह ही मिल गया था किन्तु चूँकि मैं अपनी परीक्षाओं में व्यस्त था इसीलिए आपको पत्र नहीं लिख सका .अब चूँकि हमारी परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं ,इसीलिए हमारे क्लास टीचर हमें घुमाने के लिए बाहर ले लाने की योजना बना रहे हैं .हम कुछ दुर्लभ किस्म में पेड पौधों को देखने के लिए वनस्पति उद्यानों में जायेंगे . 
यह बहुत हो रोचक यात्रा रहेगी और हमारे सभी सहपाठी बेसब्री से इसका इंतज़ार कर रहे हैं .मुझे फोटोग्राफी खींचने के लिए कैमरे की जरुरत है .आपकी कृपा होगी यदि आप मुझे इस महीने की जेब खर्च की राशि के साथ कुछ और रूपए भेज सकें ताकि मैं एक कैमरा खरीद सकूँ .मैं आपको अपने यात्रा के बारे में अपने अगले पत्र में लिखूँगा .आपका आशिर्वाद चाहिए . 
आपका आज्ञाकारी पुत्र 
रजनीश सिंह 

You May Also Like