मोबाइल चोरी की शिकायत के लिए पत्र

मोबाइल चोरी की शिकायत के लिए पत्र
application to police station for lost of mobile phone in hindi 

सेवा में ,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय ,
विकासनगर ,
नयी दिल्ली – ७५

विषय – बस में जेब से मोबाइल फोन चोरी हो जाने की शिकायत 
महोदय , 
सविनय निवेदन है कि मैं आज सुबह अपने घर पन्त नगर से दिल्ली बस परिवहन निगम की बस द्वारा अपने ऑफिस विकासनगर की तरफ जा रहा है .बस में बहुत भीड़ होने के कारण किसी व्यक्ति द्वारा मेरी पेंट के जेब से मेरा मोबाइल फोन जो की सैमसंग कंपनी का था ,जिसका सिम नंबर ४५५६५७८७६७ है ,चोरी कर लिया गया .भीड़ होने के कारण वह व्यक्ति अचानक भागने में कामयाब हो सका .अब जब मैं उस नंबर पर फ़ोन लगा रहा हूँ ,तो फ़ोन स्विच ऑफ बता रहा हैं . 
अतः महोदय , आपसे निवेदन है कि आप मेरी फोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करे ,और मुझे इसकी एक प्रति प्रदान करें ,जिससे मैं एक नया सिम प्राप्त कर सकूँ . आपके निवेदन है कि आप चोर को पकड़ मेरा फोन बरामद करने का पर्यंत करें ,जिससे मैं अपना चोरी हुआ फ़ोन प्राप्त कर सकूँ . आपकी त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा हैं . 
सधन्यवाद

भवदीय
रजनीश सिंह
१५ ,पन्त नगर ,
नयी दिल्ली – ७१
दिनांकः २६/०३/२०१८

Keywords –

मोबाइल चोरी की शिकायत के लिए पत्र
application to police station for lost of mobile phone in हिंदी
मोबाइल चोरी कंप्लेंट
mobile चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र

You May Also Like