पुस्तक चोरी के लिए शिकायत

पुस्तक चोरी के लिए शिकायत
Write a letter to your class teacher telling her to about your lost hindi book.

सेवा में ,
कक्षा अध्यापिका ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
विकासनगर, लखनऊ .

विषय – पुस्तक चोरी के लिए शिकायत 

महोदया ,

मैं आपको यह सूचित करना चाहता हूँ कि मेरी हिंदी पाठ्य पुस्तक “मेधा भाग ८” मेरे बैग से चोरी हो गयी है .दोपहर में जब मैं ब्रेक के समय कक्षा से बाहर गया था तो यह मेरे बैग में थी .लेकिन जब वापस आया तो यह मेरे बैग में नहीं थी .मुझे लगता है कि किसी ने यह पुस्तक चोरी कर ली है .
महोदया ,मेरी हिंदी पुस्तक एकदम नयी है .मुझे पता नहीं है कि किसने यह चोरी की है .अतः आपसे निवेदन है कि आप इस मामले की जाँच करें तथा मेरी पुस्तक मुझे वापस दिलवाएँ.आपकी त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा है .साथ ही इस चोरी के कार्य में लिप्त व्यक्ति को उचित सजा भी मिलनी चाहिए . 

आपका आज्ञाकारी शिष्य
रजनीश कुमार
कक्षा – ८ बी
दिनांकः ११/१०/२०१८

You May Also Like