मिले नहीं रास्ता हमारा

मिले नहीं रास्ता हमारा 

ढूँढते रहे हम अपना जमाना 
मिले न कहीं  रास्ता हमारा I 
धुऑं,धुऑं सा हो रहा 
चारों तरफ बेबसी 
ऐसा लग रहा है मानो

अशोक बाबू माहौर
प्रात: सो रही ऊंगती
आँखें नम हो गई 
आँसुओं का सहारा 
मिले न कहीं रास्ता हमारा I 
राहें सूनी सूनी सी 
उपवन भी उजड़ा 
ऐसा लग रहा है मानो 
रोता हर एक मुखड़ा 
शाम ढलने आ गई 
होता हर एक पहरा 
मिले न कहीं रास्ता हमारा I 
नीला अम्बर पूछे मुझसे 
कैसी ये ख़ामोशी 
झूँठी झूँठी सी लगती है 
हर तरफ रौशनी 
जवाँ हो रहे है शब्द 
कलम ले सहारा 
मिले न कहीं रास्ता हमारा I        

यह रचना अशोक बाबू माहौर जी द्वारा लिखी गयी है . आपकी विभिन्न पत्र – पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित हो चुकी है . आप लेखन की विभिन्न विधाओं में संलग्न हैं . संपर्क सूत्र –ग्राम – कदमन का पुरा, तहसील-अम्बाह ,जिला-मुरैना (म.प्र.)476111 ,  ईमेल-ashokbabu.mahour@gmail.com

You May Also Like