पुलिस के खराब व्यवहार के लिए पत्र

पुलिस के असहयोगपूर्ण व्यवहार की शिकायत पत्र 
Complaint letter of police’s non-cooperative behavior

सेवा में ,
नगर पुलिस आयुक्त ,
विकासनगर,
लखनऊ – ७५

विषय – पुलिस के असहयोगपूर्ण व्यवहार के सम्बन्ध में . 

महोदय , 
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि कल शाम को विकासनगर के मुख्य चौराहे पर एक मोटरसाइकिल सवार की चार से टक्कर हो गयी . टक्कर होते ही ट्रक वाला तुरंत ही ट्रक सहित वहां से फरार हो गया .बाइक सवार ने दूर खड़े पुलिसकर्मी से सहायता माँगी ,परन्तु पुलिसकर्मी दूर ही खड़े मूकदर्शक बने रहे और उन्होंने मदद के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया . 
देश ,समाज व प्रयेक नागरिक की रक्षा करना पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी है .मेरा आपने विनम्र निवेदन है कि आप प्रत्येक पुलिसकर्मी को उसके कार्य व कर्तव्य के विषय में समझाएँ तथा यह भी बताएं कि वह जनता की रक्षा के लिए हर वक्त प्रतिबद्ध रहे ,जो पुलिसकर्मी अपने जिम्मेदारी का पालन नहीं करता है उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए . 
सधन्यवाद
भवदीय 
रजनीश सिंह 
१२५,विकासनगर,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः १६/०५/२०१८ 

You May Also Like