संगीत नाटक अकादेमी में हिंदी पर्व का शुभारंभ

संगीत नाटक अकादेमी में हिंदी पर्व का शुभारंभ

Sangeet Natak Akademi संगीत नाटक अकादेमी के मेघदूत थिएटर परिसर में हिंदी पर्व आयोजन की श्रृंखला
हिंदी दिवस समारोह
हिंदी दिवस समारोह 

में आज हिंदी दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्कृति मंत्रालय,भारत सरकार के निदेशक (रा. भा.) श्री वी पी गौड़ ने संघ की राजभाषा नीति एवं का उल्लेख करते हुए हिंदी की विकास यात्रा पर प्रकाश डाला और अकादेमी में हो रहे हिंदी के कार्यो की सराहना की।

मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली के कुल सचिव डॉ. प्रदुम्न कुमार शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगीत नाटक अकादेमी प्रदर्शन कलाओं के अतिरिक्त हिंदी भाषा के क्रियान्वयन मे भी अग्रणी है।
हिंदी दिवस समारोह के अवसर पर श्री तेज स्वरूप त्रिवेदी ने माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार के संदेश; संस्कृति मंत्रालय के सचिव श्री अरुण गोयल जी द्वारा जारी अपील एवं अकादेमी की सचिव डॉ. ऋता स्वामी चौधरी द्वारा जारी अपील का पाठ किया गया । समारोह में अकादेमी परिवार के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त तमाम भाषा प्रेमी उपस्थित रहें।

You May Also Like