MP Civil Judge Vacancy 2018

MP Civil Judge Vacancy 2018
Madhya Pradesh Civil Judge (PCSJ) 2018

MP Civil Judge Vacancy 2018 Madhya Pradesh Civil Judge (PCSJ) 2018 भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मानी अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों से मध्य प्रदेश शासन विधि और विधायी कार्य विभाग के अनतर्गत रिक्त कुल – १४० सिविल न्यायधीश (प्रवेश स्तर ) के अस्थायी पदों के लिए निर्धारित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं .सिविल न्यायाधीश वर्ग-2 (प्रवेश स्तर–सीधी भर्ती) के रिक्त पदों हेतु MPOnline की वेबसाइट- www.mponline.gov.in के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।

पद श्रेणीवार निम्नानुसार है – 

  1. अनारक्षित – ७० 
  2. अन्य पिछड़ा वर्ग – २० 
  3. अनुसूचित जाति – २२ 
  4. अनुसूचित जनजाति – २८ 
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सिविल जज (प्रवेश स्तर ) परीक्षा – २०१८ के लिए आवेदन मांगे गए हैं . आवेदन भरने की तिथियाँ निम्नानुसार है – 
  • आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि – ५ अगस्त ,२०१८ (शनिवार )
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – ०५ सितम्बर २००१८ रात्रि ११.५० तक 
  • आवेदन में त्रुटी सुधार हेतु प्रारम्भ तिथि – २० अगस्त ,२०१८ से 
  • आवेदन में त्रुटी सुधार हेतु अंतिम तिथि – ०४ सितम्बर ,२०१८ रात्रि ११.५० तक 
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि – २९ सितम्बर ,२०१८ (शनिवार )
  • मुख्य परीक्षा की तिथि – बाद में सूचित किया जाएगा . 

ऑनलाइन परीक्षा शुल्क – 

अनारक्षित व मध्य प्रदेश के बाहरी निवासियों के लिए १००० रुपये तथा आरक्षित वर्ग के लिए ६०० रुपये .परीक्षा शुल्क अनारक्षित वर्ग तथा मध्यप्रदेश राज्य के बाहर के निवासी सभी आवेदकों के लिए MPOnline को देय पोर्टल शुल्क १ 600 (छ: सौ) सहित कुल 1000 (एक हजार) तथा मध्यप्रदेश राज्य के निवासी दिव्यांग सहित केवल आरक्षित वर्ग के आवेदकों के लिए केवल MPOnline को देय पोर्टल शुल्क र 600 (छः सौ) देय होगा। यदि उक्त राशि से अधिक की मांग की जाती है तो एमपीऑनलाइन के दूरभाष नंबर 0755-4019400 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

समस्या का समाधान न होने पर एम.पी. ऑनलाइन वेबसाइट (www.mponline.gov.in) के होम पेज पर जाकर ऑप्शन “सम्पर्क करें’ पर क्लिक कर

आवश्यक अहर्ता – 

  1. उम्र सीमा – सामान्य वर्ग के लिए २१ – ३५ वर्ष . आरक्षित वर्ग के लिए छूट . 
  2. शिक्षा – विधि स्नातक . 
मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय द्वारा सिविल जज (प्रवेश स्तर ) परीक्षा – २०१८ के लिए अधिक जानकारी निम्न अधिसूचना से प्राप्त की जा सकती है – 

You May Also Like