आदर सूचक शब्द

आदर सूचक शब्द 

कभी कभी भाषा को आकर्षक बनाने के लिए ऐसे शब्दों का भी प्रयोग करना पड़ता है जिससे किसी विशेष पशु – पक्षियों की ध्वनि का बोध होता है .ऐसे कुछ शब्द नीचे दिए जा रहे हैं –

श्रद्धेय – आदरणीय व्यक्तियों के लिए .
श्री – सभी पुरुषों नामों के पूर्व
श्रीमान – आदरणीय व्यक्तियों के लिए .
श्रीयुत – सभी पुरुष नामों के पूर्व
श्रीमती – स्त्रियों के नाम के पूर्व
ठाकुर – क्षत्रियों के लिए .
शर्मा – ब्राह्मण के लिए
लाला या सेठ – वैश्यों के लिए
मुंशी – कायस्थों के लिए
बाबू – शिक्षित व्यक्तियों के लिए .
स्वामी – महात्माओं के लिए .
मास्टर – किसी विद्या के ज्ञाता के लिए .
प्रजापति – कुम्हार के लिए .
रैदास – हरिजनों के लिए .

You May Also Like