कोरोना नाम की एक महामारी सामने आयी है

कोरोना नाम की एक महामारी सामने आयी है

ये कैसी आज मुश्किल की घडी आई है,
कोरोना नाम की एक महामारी सामने आयी है,
इसने इस जगत मे कई परीवारो को रुलाया है,
सबको उनके घरों में कैद कर खूब ही डराया है,

कोरोना

इस मुश्किल की घडी मे वस सबको एक आश है,
ईश्वर का साथ क्या हमारे साथ है,
घरो मे लोगो का जीवन हो रहा है मुश्किल,
भुख-मरी का प्रकोप अब घर-घर मे पसरा है,
कही लोग  भूख से तडप रहे है तो कही प्यास से।

आज उनको अपना जीवन कठिन लग रहा है,
अपने परिवार की भूख के बारे मे सोचकर,
इनका मन घर मे नहीं लग रहा है,
ये कैसी आज दुख की घड़ी आयी है,
इसने सबके जीवन मे हा-हाकार मचाया है,
इसने कितने परिवारों को रुलाया है,
और कितने परिवारों को भूख से रात मे जगाया है,
कुघ लोग अपने घर जाने के लिये तडप रहे है,
तो कुघ लोग सड़क किनारे सो कर दिन काट रहे है,
खेतों में पकी खडी फसल की चिंता किसानों को सता रही है,
ये महामारी आज  खूब सबकों रुला रही है,
हें ईश्वर !इसका प्रकोप जाने कब खत्म होगा,
इससे घुटकारा जाने कब मिलेगा ।


– सपना सैनी 
भरतपुर, राजस्थान 

You May Also Like