ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए पत्र

ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के लिए पत्र
Letter for maintenance of rural roads

सेवा में, 
मुख्य अभियंता , 
लोक निर्माण विभाग ,
लखनऊ – ७५ 
उत्तर प्रदेश .
विषय – ग्रामीण सड़कों के रखरखाव हेतु 

महोदय , 
सविनय निवेदन है कि मैं रजनीश सिंह, ग्राम – विकासपुर, जिला – लखनऊ. का निवासी हूँ .महोदय ,लखनऊ महानगर से हमारे गाँव को जो सड़क को जोडती है ,उसका अभी कुछ ही महीनों पहले लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण करवाया गया था .सड़क का उचित रख – रखाव न होने के कारण सड़क के दोनों और गन्दगी फैली हुई है ,लोग अपने घरों का कूड़ा करकट सड़क के किनारे डालने लगे हैं .बरसात के आरम्भ में ही यह सड़क  भी बीच – बीच में कई जगहों से टूट – फूट गयी है ,जिसमें कई जगह बड़े – बड़े गड्ढे हो गए हैं ,जिससे वाहनों व राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है .
अतः महोदय आपसे अनुरोध  है कि सड़क पर कूड़ा डालने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाए ,साथ ही ख़राब सड़क की पुनः मरम्मत करवाई जाय ,जिससे राहगीरों की परेशानियां समाप्त हो . 
आशा है कि आप इस सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करेंगे . 
सधन्यवाद
भवदीय 
रजनीश सिंह 
ग्राम – विकासपुर , 
जिला – लखनऊ
दिनांकः ०२/०६/२०१८ 

You May Also Like