घर में चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र

घर में चोरी की शिकायत करते हुए पुलिस निरीक्षक को पत्र
write a letter to the local police station about a theft

सेवा में , 
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय , 
विकासनगर थाना , 
लखनऊ – ७५ 

विषय – घर में चोरी की रिपोर्ट लिखवाने हेतु . 
महोदय , 
मैं आपको सूचित करना चाहता हूँ कि कल रात मेरे घर चोरी हो गयी हैं . चोर मेरे मकान  का ताला तोड़कर घर में रखा हजारों रुपयों का समान उठा ले गए .जिस समय यह घटना घटी ,मेरा परिवार एक विवाह समारोह में २ दिनों के लिए गया हुआ था . सुबह जब जब हम सभी घर वापस लौटे ,तो देखा मकान का ताला टूटा हुआ था .हम दौड़कर घर में गए तब वहां देखा कि सारा सामान अस्त – व्यस्त पड़ा हुआ था .आलमारी का ताला टूटा हुआ था ,आलमारी में रखी माँ की सोने की अंगूठी और चेन गायब थी .कीमती कपड़े व बर्तन भी गायब थे .घर में रखा टेलीविजन और बाहर खड़ी मेरी साइकिल भी चोर उठा ले गए हैं . 
चोरी की इस वारदात से हमें हजारों रुपयों का नुकसान हुआ है . मेरा पूरा परिवार इस घटना सदमे में है .आपसे निवेदन है कि आप मेरे चोरी की इस रिपोर्ट को दर्ज कर ,जल्द से जल्द चोरों को पकड़ कर हमें हमारा चोरी हो गया सामान वापस दिलवाएँ . 
सधन्यवाद
भवदीय 
रजनीश सिंह 
१२५ , विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः २२/०७/२०१८ 

You May Also Like