छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को मित्र बनाने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए

छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को मित्र बनाने की सलाह देते हुए पत्र लिखिए

Letter to your Younger Brother Telling him about the Importance of Making Friends in Hostel



१२५ ,विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः १२/०५/२०२१ 

प्रिय राजेश , 
कल तुम्हारा पत्र मिला ,पढ़ कर सब समाचार ज्ञात हुआ। तुमने लिखा है कि तुम छात्रावास में रहते हुए भी कोई दोस्त नहीं बना पाए हो। यह कोई ऐसी बात नहीं है कि जिससे तुम्हे निराश होना पड़े। दोस्त बनाने में देरी हो ,लेकिन दोस्त अच्छा होना चाहिए। जीवन में मित्र का होना बहुत आवश्यक है। तुम्हारे भी मित्र बनेंगे। तुम्हारे सहपाठी तुम्हारी रुचियों को स्वभाव को देख रहे होंगे। जैसे ही वे तुम्हे अनुकूल पायेंगे ,तुम्हारे सामने अवश्य ही दोस्ती का प्रस्ताव रखेंगे। तुम भी उनके स्वभाव को समझो फिर उनके साथ निकटता लाओ ,समयानुसार उनकी अच्छी बातों की प्रशंसा करो। 


उनके कार्यों में सहयोग करो। सबसे जरुरी बात यह है कि तुम अकेले न बैठकर उन छात्रों के साथ बैठो जिनसे तुम्हारे विचार मिलते हो। किसी के आने पर हँस कर उसका स्वागत करो। किसी की भी तुम निंदा न करो। मधुर व्यवहार ,चेहरे पर प्रसन्नता का भाव ,खेलकूदों में रूचि ,पढने का चाव ,सहयोग की भावना ,परस्पर प्रेम ये कुछ बातें है जिनको अपनाकर तुम अपने लिए दोस्त बना सकते हो। 

बाकी घर पर सब ठीक है। किसी चीज़ की आवश्यकता हो तो लिखना। 

तुम्हारा बड़ा भाई 

रमेश 

You May Also Like