पाँच तत्व का पूतरा – कबीरदास के दोहे

कबीरदास

पाँच तत्व का पूतरा, मानुष धरिया नाम । 
दिना चार के कारने, फिर-फिर रोके ठाम ॥

एक बून्द के कारने, रोता सब संसार । 
अनेक बून्द खाली गये, तिनका नहीं विचार ॥

कबीर टुक-टुक चोंगता, पल-पल गयी बिहाय । 
जिव जंजाले पड़ि रहा, दियरा दममा आय ॥

You May Also Like