मकान की मरम्मत के लिए मकान मालिक को पत्र | Letter to Landlord Requesting Repairs of House

मकान की मरम्मत के लिए मकान मालिक को पत्र 
Letter to Landlord Requesting Repairs of House

१२५,विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः २७/०५/२०२२ 
आदरणीय शुक्ल जी ,
निवेदनपूर्वक सूचित करना है कि मैं आपके घर में किरायेदार के रूप में पिछले चार वर्षों से रह रहा हूँ। लेकिन अब से पूर्व कभी भी मैंने मकान में सफेदी कराने को नहीं कहा ,न ही मरम्मत कराने की बात कही। अब मैं विवश होकर इस बात की शिकायत करने को मजबूर हो गया हूँ क्योंकि विगत दो वर्षों से न तो मकान में सफेदी करायी गयी ,न ही छोटी मोटी टूट फूट की मरम्मत की ओर ध्यान दिया गया ,जिसकी वजह से मेरे लिए असुविधाजनक स्थिति उत्पन्न हो गयी है। वर्षा के मौसम में करने की छत टपकने लगती है। दीवारों के प्लास्टर कई स्थानों से उखड चुके हैं। 
मैं ह्रदय से आभारी रहूँगा यदि आप इस सामान्य मरम्मत तथा सफेदी को शीघ्र अति शीघ्र कराने की कृपा करें। अगर आप चाहे तो अपनी तसल्ली के लिए स्वयं घर पर आकर मुआइना कर सकते हैं। 
आशा करता हूँ कि आपकी ओर से त्वरित कार्यवाही की जायेगी। 
सधन्यवाद 
आपका विश्वासपात्र 
रजनीश सिंह 
विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like