मासूम चेहरा

    मासूम चेहरा 

“अरे अब तो अपने बेटे का ब्याह कर दे ” सविता ने नमिता से कहा |
“हाँ चल तू ही कोई लड़की दिखा दे |” नमिता ने जवाब दिया |
“एक लड़की तो है, लेकिन तेरे समाज की नहीं है | सविता बोल पड़ी |
नमिता थोडा सोच कर कहने लगी “ठीक है,लड़की की कौनसी जात होती है | वो तो धरती के समान है जिसने बीज डाला,पानी दिया उसकी ही हो जाती है |”
“तो मैं बात चलाऊं ” सविता ने पूछा |
    मासूम चेहरा
चित्र साभार – गूगल.कॉम 
“हाँ यदि वे तैयार हो तो ……. मुझे कोई आपत्ति नहीं” नमिता ने कहा |
  सविता ने बात कर देखने दिखाने का कार्यक्रम बना दिया | जिससे लडके-लड़की एक दूसरे को देख ले | नियत दिन दोनों ने एक दूसरे को देखा,परिवार  के लोग भी आपस में मिले तथा घर जाकर जवाब देंगे कहकर चले गए | नमिता ने सविता से लड़की और उसके परिवार के बारे में पूर्ण जानकारी ली | पुत्र रजत से पूछा तथा शादी के लिए हाँ कह दी |  सविता ने लड़की के तारिफो के पुल बांधे थे | विवाह एक सादे ढंग से हो गया तथा प्रिया रजत अब दोनों एक दूसरे के जीवन संगी बन गए | दो-तीन महीने बड़े आराम से गुजरे | सभी प्रिया को  पसंद करने लगे प्रिया  नमिता के घर की सदस्य ही हो, ऐसे घुलमिल गई |
          प्रिय ने अपनी सेवा,हँसमुख स्वाभाव और हर कार्य की जिम्मेदारी लेने की प्रवृत्ति ने नमिता के परिवार के लोगों में  भी उसे खासी लोकप्रिय बना दिया | नमिता भी खुश थी कि “इस घर में अकेली रहकर मैं ऊब गई,साथी के रूप में बहू का साथ उसे अच्छा लग रहा था |”
               धीरे-धीरे प्रिया रजत पर दबाव बनाने लगी कि मुझे अलग घर में रहना है | जब रजत ने यह सुना तो वह अचरज में पड़ गया | ये दोगली औरत सभी के बीच में मुझे और मेरे परिवार के लोगों को समाज में नीचा दिखाना चाहती है |
      रजत ने पूछा “तुम्हे परेशानी क्या है ?” मेरी माँ -बाबूजी को मैं जानता हूँ, वो तुम्हें मुझसे भी ज्यादा मान देते है |
  “नहीं मैं इनके साथ रहते -रहते ऊब चूकी हूँ,रोज सुबह उठकर अच्छी बहू का नाटक करते -करते मैं थक गई हूँ | तुम्हे यदि मेरे साथ रहना हैं तो अलग घर का बंदोबस्त करना पड़ेगा | वरना मैं अपने माता पिता के घर चली जाऊँगी |”
   रजत कहाँ खामोश बैठने वाला था | उसने तुरंत कहा “कल कि जाती आज चली जाओ |”
क्रमश:

यह रचना जयश्री जाजू जी द्वारा लिखी गयी है . आप अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं . आप कहानियाँ व कविताएँ आदि लिखती हैं . 


You May Also Like