मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान

मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान
essay on advantages and disadvantages of mobile phone in hindi language

मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान मोबाइल फोन वरदान या अभिशाप  essay on advantages and disadvantages of mobile phones  मोबाइल क्रांति मोबाइल फोन के महत्व छात्रों के लिए मोबाइल के फायदे – आज का युग सुचना का युग है .आज वही व्यक्ति या राष्ट्र जीवित या आगे बढ़ सकता है ,जिसके पास संचार की बेहतर व्यवस्था सुविधा है .अतः सूचना क्रांति के समय में जो उपकरण सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है ,वह मोबाइल है .तकनीक के कारण मोबाइल फोन में भी परिवर्तन होते रहे हैं .आज से कुछ सालों पहले मोबाइल फ़ोन में केवल बात करने की सुबिधा उपलब्ध रहती थी .समय के साथ इसमें इन्टरनेट की सुबिधा भी जोड़ी जाने लगी .

मोबाइल फ़ोन का विकास –

मोबाइल फोन
मोबाइल फोन
धीरे – धीरे मोबाइल कीपैड से हटकर टचस्क्रीन स्मार्टफोन का रूप ले बैठा .इससे यह हुआ की इसका आकार बढ़ा हो गया और ढेर सारी सूचनाएं जो की इन्टरनेट के माध्यम से लैस है .आज चाहे अमीर – गरीब ,बच्चा – बुढा,महिला – पुरुष  आदि सभी वर्ग के पास मोबाइल फ़ोन उपलब्ध है ,बिना किसी भेद – भाव के .कभी किसी ज़माने में इसे विलासिता का पर्याय माना जाता था .लेकिन प्राइवेट कंपनियों के आगमन से प्रतिस्पर्धा बढ़ने से मोबाइल कॉल रेट और इन्टरनेट दोनों के दाम गिर गए .इससे ग्राहकों को लाभ मिला .इसी बीच जियो कंपनी ने आकर ग्राहकों को कॉलदर ,इन्टरनेट और मोबाइल फ़ोन पर भारी छूट प्रदान की ,जिससे स्मार्टफोन का संसार ही बदल गया ,जितना ६ मास में जियो ने ग्राहक जोड़े ,उतने के लिए आईडिया और एयरटेल को १० साल लग गए .कुछ भी हो आम उपभोक्ताओं को इससे लाभ मिला .

मोबाइल स्मार्टफोन से लाभ  –

आज का मोबाइलफ़ोन पिछले पाँच के मोबाइल से बहुत बदल गया है .यह बहुत हद तक इन्टरनेट का मोबाइल बन गया है .आज के स्मार्टफोन का प्रयोग करके हम ऑनलाइन बैंकिंग यानी बैंक का काम पैसा भेजना और प्राप्त करना मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से प्राप्त होना प्रारंभ हो गया है .इसके साथ रेलवे की टिकट बुकिंग ,होटल बुकिंग ,दवा,भोजन ,फास्टफूड आदि सभी अपने मोबाइल द्वारा घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं .मोबाइल में इन्टरनेट की सस्ती दरों के कारण मनोरजन क्षेत्र में भी बदलाव आ गया है .अब टीवी के बिना भी संगीत ,फिल्म ,गेम्स आदि को बिना शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है .यूट्यूब पर हम फ़िल्में विडियो जो कि विद्यार्थी वर्ग के लिए भी उपयोगी है ,बिना शुल्क के देख सकते हैं .इसके साथ ही सोशल साईट फेसबुक और व्हाट्स एप्प आदि के आ जाने से हम अपने मित्रों और सगे सम्बन्धियों से जुड़ सकते हैं .अब विडियो कालिंग की सुविधा भी आ गयी है ,जिससे हम दूर – बैठे स्वजनों को सामने बैठे देख सकते हैं .अतः इससे आज व्यापारिक गतिविधियों में तेज़ी आई है .छोटे – छोटे व्यापारी अमेज़न ,फ्लिपकर्ट आदि ऑनलाइन शौपिंग साइटें से जुड़ कर अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं ,इससे उपभोक्ताओं को भी उचित दर पर समान उपलब्ध हो जाता है . आज के समय में सरकारी नौकरियों में भी ऑनलाइन आवेदन माँगे जाने लगे हैं ,जिससे मोबाइल इन्टरनेट वरदान साबित हुआ है .

मोबाइल स्मार्टफोन से नुकसान –

मोबाइल फोन में जहाँ इतनी सुविधा है ,वहीँ इस सुविधाओं से कुछ हानियाँ भी होती हैं .सबसे ज्यादा नुकशान विद्यार्थी वर्ग को होता है ,जो अपना समय पढने के बजाय फ़ोन कर गाना सुनने ,अश्लील फ़िल्में देखने ,अनावश्यक बातें करने ,व्हाट्स एप्प और फेसबुक पर चैटिंग करने में अपना वक्त बिताते हैं .इससे उनका पढाई का स्तर गिर रहा है .साथ ही स्मार्टफोन से निकलने वाली किरणों हमारी आँखो को क्षति पहुँचाती हैं .मोबाइल बैंकिंग की सुविधा आ जाने से क्रेडिट कार्ड नंबर बैंक कार्ड डिटेल्स की चोरी से पैसा चोरी की घटनाएं आम हो गयी है . फ़ोन में वायरस या स्पामिंग आदि भेज कर गोपनीय जानकारियाँ चोरी हो जाती हैं ,जिससे अपराधिक प्रवृत्ति व्यक्ति आसानी से अपराधिक कार्यों को अंजाम दे पाते हैं .आतकंवादी इसका प्रयोग करके गलत कार्यों के लिए करते हैं .

मोबाइल स्मार्टफोन का सृजनात्मक प्रयोग –

उपरोक्त विवेचन से हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि मोबाइल स्मार्टफोन में तकनीक में कोई गड़बड़ी नहीं हैं ,वास्तव में इसमें हमारे जीवन को समृद्ध व आसान ही किया है .यह उपयोगकर्ता पर निर्भर करता हैं कि वह इसका सदुपयोग करता है या फिर दुरुपयोग .यदि उपयोगकर्ता मोबाइल फ़ोन का प्रयोग उचित ढंग से और सृजनात्मक कार्यों के लिए करता हैं ,तो  मानव जीवन का विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा  जो कि मोबाइल फ़ोन के अविष्कारकर्ता की भी इच्छा थी .

Keywords –
मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान
essay on advantages and disadvantages of mobile phone in hindi language
मोबाइल फोन के लाभ और नुकसान मोबाइल फोन वरदान या अभिशाप essay on advantages and disadvantages of mobile phones मोबाइल क्रांति मोबाइल फोन के महत्व छात्रों के लिए मोबाइल के फायदे मोबाइल क्रांति पर निबंध  मोबाइल क्रांति पर निबंध
मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा निबंध
मोबाइल फोन सुविधा या असुविधा पर निबंध
मोबाइल फोन का विद्यार्थी जीवन पर प्रभाव
essay on advantages and disadvantages of mobile phones wikipedia
advantages and disadvantages of mobile phones in points
advantages of mobile phones for students
only advantages of mobile phones essay
essay on mobile phone in easy english
short essay on advantages and disadvantages of mobile phone in hindi
disadvantages of mobile in english
advantages of mobile phones for debate

You May Also Like