संचार के साधनों की उपयोगिता व लाभ बताते हुए मित्र को पत्र

संचार के साधनों की उपयोगिता व लाभ बताते हुए मित्र को पत्र
Letter to friend explaining the usefulness and benefits of the means of communication

१२५,विकासनगर ,
लखनऊ – ७५
दिनांकः २५/०५/२०१९

प्रिय रविश ,
कैसे हो , कल ही तुम्हारा पत्र मिला .तुम अपनी कक्षा में प्रथम आये हो ,यह जानकार बहुत अच्छा लगा .मैं यह पत्र तुम्हे आधुनिकतम संचार साधनों के बारे में बताने के लिए लिख रहा हूँ .अब हमारा जीवन इन्ही संचार साधनों के सहारे चल रहा है .पहले के जमाने में डाक द्वारा पत्र प्राप्त किया जाता था .अब यह काम स्मार्टफ़ोन ने ले लिया है .अब टेलीविजन घर घर में उपलब्ध है .DTH ऑपरेटर के माध्यम से २४ घंटे समाचार ,धारावाहिक ,फ़िल्में देखी जा सकती है .इसके बाद इन्टरनेट आया है ,इसके द्वारा संचार साधनों में तेज़ी आई है .अब स्मार्ट फ़ोन में कई तरह के एप्प है जिसके आप घर बैठे विडियो काल की सुविधा प्राप्त कर सकते हो .ईमेल ,फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम आदि सोशलमीडिया के द्वारा अब बहुत लोगों से जुड़ा जा सकता है .लेकिन इन सब का प्रयोग एक सीमा में करना उचित है .
आशा करता हूँ कि तुम इन संचार साधनों का प्रयोग करोगे .इनके सम्बन्ध में अपनी राय भी जल्द ही मुझे बेजोगे .चाचा व चाची जी को मेरा प्रणाम कहना व स्नेहा को ढेर सारा प्यार देना .
तुम्हारा मित्र 
सुधीर सिंह 

You May Also Like