संबंधबोधक (Post – Position )

जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम शब्दों के साथ आकर वाक्य के अन्य शब्दों के साथ ,उसका सम्बन्ध बनाते है,उन्हें संबंधबोधक कहते है जैसे – १.कमरे के बाहर सामान रखा है.मेरे पास आओ.घर के पास विद्यालय है.यह दवा दूध के साथ खाना.हमलोग घर की तरफ जा रहे है आदि
इन वाक्यों मेंके बाहर‘ ,’पास‘,’के पास‘,’के बाद‘,’की तरफशब्द संज्ञा शब्दों के साथ मिलकर वाक्य के अन्य शब्दों के उसका सम्बन्ध जोड़ते हैअत: ये सभी शब्द संबंधबोधक है

कुछ प्रमुख संबंधबोधक शब्द निम्न है –

के बिना, के पास,से पहले,के सामने ,के मारे,के नीचे,के आगे ,सिवा,लिए ,के साथ ,चारों ओर,पहले,पश्चात,के बाद आदि

You May Also Like