एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन कैसे लिखे

एटीएम से पैसे कट जाना एप्लीकेशन Failed ATM Transaction

सेवा में ,
शाखा प्रबंधक ,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,
विकासनगर शाखा ,लखनऊ

विषय – एटीएम से पैसा न निकलने व बैंक अकाउंट से पैसा कट जाने जाने पर शिकायत 
महोदय , 
सविनय निवेदन है कि मैं आपका प्रतिष्ठित बैंक के विकासनगर शाखा का कई वर्षों से खाताधारी हूँ . कल दिनांकः २०/०५/२०१९ को लगभग सुबह १०.१५ पर मैं लखनऊ के हजरतगंज में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से ५००० रुपये निकालने गया .एटीएम कार्ड डालने पर पैसा नहीं निकला ,बल्कि अकाउंट से पैसे कट जाने का मोबाइल पर सन्देश आ गया .इस सम्बन्ध में मैंने ट्रोल फ्री नंबर पर शिकायत भी की ,लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला .
अतः महोदय ,मैं ५००० एटीएम में फस जाने या किसी कारणवश न मिलने Failed ATM Transaction पर बहुत चिंतित हूँ .मुझे पैसों की अतिआवश्यकता है .आपसे निवेदन है कि आप इस सम्बन्ध में त्वरित जाँच करके खाते में पुनः कटी हुई राशी डलवाने की कृपा करें .मैं आपका अति आभारी रहूँगा . 
सधन्यवाद

भवदीय
रजनीश कुमार
खाता संख्या – ७८९४५६२७८
पता – १२५ ,विकासनगर ,लखनऊ – ७५
मोबाइल – ७८९४२३५८१
दिनांकः २१/०५/२०१९

विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like