बालों को गिरने से रोकने के उपाय

बालों को गिरने से रोकने के उपाय

बालों को गिरने से रोकने के उपाय बालों को घना करने के उपाय बालों को झड़ने से रोकने के उपाय बाल झड़ने के कारण बालों का झड़ना रोकने वाले घरेलू नुस् खे बाल गिरने का कारण बाल झड़ने की दवा बताओ बाल झड़ने की दवा पतंजलि बाल उगाने के उपाय – कंघी या ब्रश से संवारते समय यदि दो चार बाल टूट या झड जाएँ ,तो यह एक सामान्य सी बात है ,किन्तु अधिक मात्रा में बालों का टूटना या झड़ना अस्वस्थता की देन है .प्रसव के पश्चात भी बाल झड़ने लगते हैं .ऐसी दशा में बालों का झड़ना कुछ समय के बाद स्वयं भी थम जाता है .कभी कभी बालों का झड़ना वंशानुगत भी होता है . 


बाल झड़ने के कारण – 

बालों का झड़ना
बालों का झड़ना
कई बार कसकर रोलकर आदि लगाने से या रबड़ बैंड लगाने के कारण भी बाल टूटने या झड़ते रहते हैं .इस अवस्था में लेनोंलिन तेल की मालिश उपयोगी सिद्ध होती है .वैसे बाल झड़ने के निम्न कारण हो सकते हैं – 

  • शरीर में खून की कमी . 
  • बालों की जड़ों में रोग .
  • यौन रोग . 
  • धूप में सदा सिर का खुला रहना . 
  • बालों का पोषण रुक जाना .

बालों को झड़ने और टूटने से रोकने के उपाय – 

  • धूप में सिर ढकना चाहिए . 
  • अपना कंघा या ब्रश अलग रखें . 
  • नियमित रूप में बालों को दही ,रीठे ,शिकाकाई साबुन या मुल्तानी मिट्टी से धोती रहें .
  • तेल मालिश भी नियमित रूप से करती रहें . 

बाल झड़ने से रोकने के लिए तेल – 

अच्छी किस्म का तेल आप स्वयं भी तैयार कर सकती हैं .जिसकी विधि निम्न है – 
ब्राह्मी ,आंवला ,मोगरा और हरी ताज़ी मेंहदी का रस निकाले.प्रत्येक का ५०० मी.ली. रस होना चाहिए .चन्दन ,खस ,पानडी ५-५ तोला ,गुलाब के फूल अढ़ाई तोला ,नागरमोथा ,बालछड और कपूर काचरी प्रत्येक डेढ़ तोला एक तोला छोटी इलायची को कूटकर बारीक कर लें .फिर नारियल या टिल का एक किलो लेकर एक बड़े बर्तन में गर्म करें .अच्छी तरह का गर्म हो जाने पर बारीक कूटी सामग्री को थोड़े पानी में लड्डू की भांति बनाकर धीरे – धीरे डालें और अच्छी तरह चलाते रहें ,अन्यथा सामग्री के नीचे बैठ जाने पर जलने का डर रहेगा .पानी जल जाए और तेल में खूब झाग निकलने लगे .तब नीचे उतार लें और उपयुक्त रस को मिला दें .अगले दिन फिर से गर्म करें .जब रस तेल में मिलकर उसी का भाग बन जाए तो नीचे उतार कर ठंडा करें और बोतलों में भरकर रखें .इस तेल को नियमित मालिश करने से बालों का गिरना या टूटना रुक जाता है . 
जिन स्त्रियों के बाल अधिक मात्रा में झड़ते हों ,उन्हें ब्लीचिंग और पमिंग से बचना चाहिए .नीबूं का रस सिर पर रगड़ने से या मालिश करने से भी बालों  का झड़ना रुकता है . 
कैस्टर आयल और आयोडीन को बारी बारी से चार चार दिन के बाद लगाने से भी बालों के झड़ने को रोका जा सकता है .पहले और तीसरे दिन बालों में आयोडीन लगायें तो फिर दूसरे और चौथे दिन कैस्टर आयल की मालिश करें .चौथे दिन मालिश के बाद गर्म तौलिये को अपने सिर में लपेटे .कम से कम बीस मिनट तक तौलिया बदलती रहे.इस क्रिया से बाल झड़ने बहुत जल्द रुक जाते हैं . 
जिन स्त्रियों या लड़कियों के बाल अधिक मात्रा में टूटते यह झड़ते हों ,उन्हें ताज़ा पानी अधिक पीना चाहिए .दूध का प्रयोग दोनों समय में करना चाहिए .मौसमी ताज़े फलों अथवा गन्ने का ताज़ा रस पीना चाहिए ,साथ ही अपने भोजन पर भी अधिक ध्यान देना चाहिए . 

You May Also Like