कक्षा में होने वाली चोरी की घटनाओं की सूचना देते हुए प्रधानाचार्य को पत्र

कक्षा में चोरी होने की सूचना देने हेतु पत्र

Letter to the Principal informing about the incidents of theft in the classroom



सेवा में , 
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
लखनऊ – ७५ 


विषय – कक्षा में चोरी की घटनाओं की शिकायत 

महोदय , 
निवेदन पूर्वक सूचित करना है कि हम कक्षा 9 अ के विद्यार्थी हैं। हमारी कक्षा में दिन – प्रतिदिन होने वाली चोरी की घटनाओं से आपको अवगत कराना हैं। हमारी कक्षा में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में तेज़ी आ गयी है। रुपयों के साथ पुस्तकें ,कापियां ,महंगी कलमें ,बस्ते,टिफिन बॉक्स आदि चोरी होने लगे हैं। यदि कोई छात्र अपनी फीस जमा करने के लिए पैसे लेकर आता है,वह यदि खेलकूद या शौचालय के लिए बाहर जाता है तभी उसके पैसे गायब हो जाते हैं। हमारी कक्षा में टिफिन के समय कुछ बाहरी छात्र भी आते हैं। हम उन्हें रोक नहीं सकते हैं। चोरी की घटनाओं से कक्षा के सभी छात्र बहुत दुखी हैं। हमने इस सम्बन्ध में कक्षा अध्यापक को भी लिखित सूचना दी है। तब भी अभी तक चोरी की घटनाओं को नियंत्रित नहीं किया जा सका है। 


अतः महोदय ,आपसे निवेदन है कि चोरी की घटनाओं पर उचित लगाम लगाते हुए चोर छात्रों पर उचित कार्यवाही करें जिससे कक्षा के छात्रों का नुकशान न हो यदि संभव हो सके तो कक्षा में और कक्षा के बाहर बरामदे में सी सी टीवी कैमरा CCTV Camera लगवाया जाए जिससे चोरों को रंगे हाथ पकड़ा जा सके। 

सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र 
रामावतार मिश्र (कक्षा मॉनिटर )
कक्षा – 9 अ 
दिनांकः 17/04/2021 


You May Also Like