बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए

बस यात्रा में जेब कट जाने की सूचना देते हुए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखिए
Write a letter to the Superintendent of Police informing about the pocket cut in the bus journey



सेवा में , 
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ,
विकासनगर ,लखनऊ – ७५ 

विषय – बस यात्रा में जेब कट जाने की शिकायत 

महोदय , 
निवेदनपूर्वक सूचित करना है कि मैं रजनीश सिंह ,125 ,विकासनगर ,लखनऊ – 75 का निवासी हूँ। आज दिनांकः 17/04/2021 को सुबह दस बजे मैं विकासनगर से हजरतगंज जाने वाली बस संख्या 221 में बैठा। बस में ज्यादा भीड़ होने के कारण मैंने खड़े – खड़े ही यात्रा पूरी की। हजरतगंज में उतरने के बाद जैसे ही मैंने अपने जेब में हाथ डाला तो पाया कि पर्स गायब है। मेरी पर्स में लगभग दो हज़ार रुपये ,आधार कार्ड व पैन कार्ड आदि थे। इस प्रकार मैं लुट जाने के कारण बहुत परेशान हो गया। 

अतः महोदय ,आपसे निवेदन है कि आप मेरी पर्स चोरी की शिकायत पर उचित दांडिक कार्यवाही करते हुए चोर को तत्काल पकड़ें व पर्स प्राप्ति को सुनिश्चित करवाएं। इस सम्बन्ध में आपकी त्वरित कार्यवाही अपेक्षित है। 

सधन्यवाद

भवदीय 
रजनीश सिंह ,
पता – १२५ ,विकासनगर ,
लखनऊ – ७५

दिनांकः 17/04/2021 

विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like