गौरैया उड़ी

गौरैया उड़ी

गौरैया उड़ी।
तिनके बीने।
मुनिया की खिड़की पर।
एक घोंसला।

गौरैया
गौरैया

बिजली के लट्टू सा।

मुनिया ने देखे।
घोंसले में ,
दो तीन अण्डे।
सेती गौरैया
मुनिया हँसी।

आंधी आई।
गौरैया चिचिआई।
मुनिया भागी।
घोंसला टूटा।
अण्डे फूटे।
गौरैया चुप थी
मुनिया रोई।


– सुशील शर्मा

You May Also Like