टीवी और हम

टी.वी. का जादू

टी.वी. जादू बन कर छाया,
हर घर में है इसकी माया
बिन इसके जीवन है सूना,
मुम्बई, दिल्ली हो या पूना
टी.वी. का अंदाज निराला,
कभी थके न देखने वाला
एक सीरियल, और फिर दूजा
 हर तरफ है इसकी पूजा
‘‘केबल‘‘ टी.वी. की है जान,
बच्चे, बूढे हों या जवान
इसके आगे सब नाकाम
भूले बैठे हर इक काम
टी.वी. देखो पर ऐ लोगों
थोड़ा ध्यान इधर भी दे देना
बच्चों को क्या सीख दे रहा
‘‘बुद्धु बक्सा‘‘ यह भी देखना
नए युग की चाह में,
जीवन की हर राह में,
एक बात जो पीछे छूट गई
एक राह जो हमसे रूठ गई
वह है बालपन और मासूमियत
जो किसी बच्चे के मुख-मण्डल पर
गलती से यदि छूट गई है
तो ज्यादा दिन नहीं टिक पायेगी,
तब टी.वी. की समझ न जाने
कब कैसा क्या गुल खिलाएगी
एक समय था कहते थे तब,
खरबूजा खरबूजे को देख रंग बदलता है, 
पर आज हम अपने ही बच्चों को… 
टीवी और हम

रंग बदलते देख रहे हैं !

यह सब टी.वी. की माया है
जिसने बदली यह काया है !
नाम कमाने के चक्कर में,
शोहरत पाने के चक्कर में,
टी.वी. पर धूम मचाने वालो,
नये धारावाहिक बनाने वालो,
चाहे जो भी दिखलाना पर,
मानवता को भूल न जाना !
बच्चे क्या कुछ देख रहे हैं…
यही जानने की, यह घड़ी है,
सीरियल का ग्राफ हो उंचा,
सिर्फ सभी को यही पड़ी है
माना है यह अच्छी कमाई,
पर सोचो क्या ठीक है भाई,
अवैध सम्बन्ध नाजायज रिलेशन,
कैसे संस्कार कैसे उल्टे कनेक्शन
किसको क्या दिखलाना चाहो,
किसको क्या समझाना चाहो,
‘‘रामायण‘‘ के ज्ञान को मानो,
‘‘गीता‘‘ के उपदेश को जानो,
‘‘गुरूओं ने जो बात कही है,
‘‘मानव धर्म‘‘ का सार वही हैै
इनको समझो और समझाओ,
‘‘अमन‘‘ की सही राह दिखाओे 
इतना कुछ यदि कर पाओगे,
जीवन की सही राह पाओगे
 
 

किरायेदार

मेरे
हुजूर
देखो तो
जरा मुझे
इतना गुस्सा
ठीक नहीं, जान
ऐसा क्यों करती हो
बेवफा तो नहीं ये मान
हाथ मत खींचो तुम
अपना मानती हो
तो बेतबारी क्यों
साथ निभाने
की कसम
खाकर
रूठी
तूं।
मैं
जैसे
मर सा
ही गया हूं
तेरी आदतों
की लत ऐसी मैं
महसूस करता हूं
जैसे तू मेरे अंदर है
आन बसी दिलकशी से
नज़ाकत से, इनायत से
मोहब्बत से, चाहत से
जब आन बसी है तू
तो  रूक जरा
ठहर जा ना
किराये में
दिल तो
देती
जा
यूं
मेरा
मजाक
न उड़ाना
सहेलियों में
अपने सपनों
की सुनहरी यादों
को मत ले जाना तुम
मैं तेरी मोहब्बत में कहीं
दिवानगी ना कर बैठूं
फिर न कहना तुम
क्यों कहा नहीं
किरायेदार
बनकर
फरेबी
बनी
तू
– प्रभजीत सिंह
delhipjs@gmail.com

You May Also Like