नानी जी को अमेरिका जाने की बधाई पत्र लिखिए

आपकी नानी अमेरिका जा रही हैं।अपनी पसंदीदा वस्तुओं को मंगवाने की सूची देता पत्र लिखिए
नानी जी को अमेरिका जाने की बधाई पत्र लिखिए

१२५, विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः २७/११/२०१९ 
प्रिय नानी जी , 
सादर चरण स्पर्श।आशा करता हूँ कि आप सभी सकुशल होंगे। पिछले दिनों नाना जी का पत्र प्राप्त हुआ ,जिसमें उन्होंने बताया था कि आप शीतकालीन छुट्टियों में अमेरिका जा रही हो। मैं बहुत खुश हुआ। मामा जी के पास आप छुट्टियाँ बिताने जा रही हूँ। मैं भी आपके साथ चलना चाहता था लेकिन विद्यालय द्वारा बहुत मात्रा में गृहकार्य दिया गया है। अतः उसे छुट्टियों में पूरा करना है ,साथ ही विद्यालय खुलने के साथ ही मेरी परीक्षायें भी प्रारंभ हो जायेंगी। 
आप जब अमेरिका से वापस आने लगेंगी तो मेरे लिए एक फिटनेस ट्रैकर घड़ी और  पोर्टेबल चार्जर लेते आना। यह सब मुझे अपने स्वास्थ को ठीक रखने में सहायता करेंगी। आशा करता हूँ कि आप और नाना जी अमेरिका में अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगी।साथ ही अमेरिका में बिताये महत्वपूर्ण क्षणों को कैमरे में कैद रखना मत भूलना। मैं वहां की फोटो देखना चाहूँगा। 
आपको और नाना जी को अमेरिका यात्रा की मंगलमय शुभकामनाएँ। मामा जी को मेरा प्रणाम कहना। 
आपका नाती 
रजनीश कुमार 

You May Also Like