भ्रमर और पुष्प कविता

भ्रमर और पुष्प 

प्राक्कथन – प्रस्तुत कविता में भँवरे और फूल के प्रथम प्रेमालाप के दृश्य का चित्रण किया गया है ।

उड़ रहा भ्रमर था आसमान में , मद मस्त मगन सा हो कर  ।          

अनजानी थी राह मगर , उम्मीद भरा उत्सुकता के पथ पर ।।
सहसा दृष्टि गई उपवन पर ,  शोभायमान था जो फूलों से ।
आ रही मधुर आवाज वहाँ पर , सरवर के राजित कूलों से  ।।
गतिमान गगन से नीचे हो कर , उपवन समीप वह जा पहुँचा ।
कातर दृष्टि लिये नयनों में , जिज्ञासु बना वह आ पहुँचा ।।

भ्रमर और पुष्प
भ्रमर और पुष्प 

रस भरा  सुगन्धित सुमन कोश में , उसका मैं संज्ञान करूँ ।
आदेश तुम्हारा हो मुझको , तो जी भर उसका पान करूँ ।।
काला और कलूटा हूँ प्रेयसि , पर तुम्हें चाहने वाला हूँ ।
अहसास मधुर करके सोचो , मैं प्रेमी क्या मतवाला हूँ ।।
मैं मधुकर तुम सुमन सखी सी ,  जन्मों का हममें नाता है ।
मुस्कान तुम्हारी पंखुड़ियों की , अन्तःस्थल तक भाता है ।।
मैं सुमन आपकी हूँ प्यारे , हो गई प्रीति है तुझसे ।
बोलो खुलकर बोलो मिलिंद , अब क्या चाहत है मुझसे ।।
मकरन्द महकता मकरन्द कोश का , मुझको तरसाता है ।
मँड़रा रहा तुम्हारे उपर  ,जी मेरा ललचाता है ।। 
हे सुमन पुहुप हे कुसुम पुष्प , तुममें कितना श्रृंगार भरा ।
प्रचन्ड प्रेम की ज्वाला तुममें , प्रेम अग्नि अंगार भरा ।।
आकर्षक रंगों में सजती , रूप निराला है तेरा ।
पूर्ण समर्पण देख लिया अब  , हूँ एकमात्र चाही तेरा ।।
मैं इतराता कालेपन पर , तुम  मकरन्द लिये  रहती हो ।
धूप छाँव भी सहती रहती , रंग बिरंगी सजती हो ।।
जब होगा सूर्यास्त धरा पर , पंखुड़ियों में  भर सो जाना ।
होते ही ऊषाकाल जगत में , प्रेयसि मुझको बाहर लाना ।।
हैं स्वीकार तुम्हारी बात सभी , पर पल पल साथ निभाना  तुम ।
प्रीति हमारी अमर रहेगी ,  गीत प्रीति के  गाना  तुम ।।

– पंडित रूद्र नाथ चौबे (“रूद्र”)

सहायक अध्यापक– पूर्व माध्यमिक विद्यालय रैसिंह पुर , शिक्षा क्षेत्र —  तहबरपुर , जनपद —  आजमगढ़  , 

ग्राम– ददरा , पोस्ट– टीकपुर , जनपद– आजमगढ़ , उत्तर प्रदेश ( भारत)

सम्पर्क सूत्र — 9450822762

You May Also Like