विद्यालय में अनुशासनहीनता के लिए पत्र

विद्यालय में अनुशासनहीनता के लिए पत्र
Complaint letter against undisciplined students in hindi

सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
महात्मा गाँधी स्मारक विद्यालय ,
लखनऊ – ७५

विषय – बड़ी कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को परेशान करने के सम्बन्ध में . 

महोदय , 
आपसे सविनय निवेदन है कि मैं कक्षा ११ अ का विद्यार्थी हूँ .हमारे  विद्यालय में अनुशासन पर बहुत अधिक बल दिया जाता है ,परन्तु हमारी कक्षा के कुछ ऊँची कक्षाओं के  विद्यार्थी विद्यालय के नियमों का पालन नहीं करते हैं .कुछ ऊँची कक्षाओं के  विद्यार्थी छोटी कक्षाओं के विद्यार्थियों को तंग करते हैं .कभी वे उनका मज़ाक उड़ाते हैं तो कभी उनकी पुस्तकें छीनकर छिपा देते हैं .कभी उन्हें शौचालय में ले जाकर बंद कर देते हैं तो कभी छोटे विद्यार्थियों के पैसे छीन लेते हैं .वे उन्हें डराते – धमकाते हैं .इस तरह के व्यवहार से छोटे बच्चों में डर का भाव बना रहता है .इस कारण से सभी आयु – वर्ग के विद्यार्थियों में प्रेम भाव ख़त्म हो गया है . 
अतः ऐसी परिस्थितियों में आपसे निवेदन है कि ऐसे उद्दंड बालकों को उनकी उद्दंडता के लिए कठोर अनुशासनहीनता के लिए दंड दिया जाए ताकि ऐसे  विद्यार्थियों को एक सबक मिल सके और छोटे बच्चों में डर भाव समाप्त हो . 
सधन्यवाद

आपका आज्ञाकारी छात्र
रजनीश सिंह
कक्षा – ११ अ
दिनांकः 19/05/2018

You May Also Like