मित्र को धन्यवाद पत्र | Emotional Thank You Letter to Friend

मित्र को धन्यवाद पत्र Emotional Thank You Letter to Friend

१२५,विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः २०/०६/२०२२
प्रिय राजेश ,
कैसे हो ? कल ही तुम्हारा पत्र मिला। सब समाचार प्राप्त हुआ। मैं बहुत आनंदित हूँ कि तुम सभी कुशलता पूर्वक हो। इस बार ग्रीष्म ऋतू में तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के साथ गुजारा गया समय मेरे लिए चिर स्मरणीय है। जो मनोरंजक समय गुजरा ,उसे भुलाया नहीं जा सकता है। मेरे लिए तुमने जो असुविधा उठाई ,उसके लिए मेरा ह्रदय उदगार से भरा हुआ है ,मैं उपकार से भरा हुआ हूँ। 
तुम्हारे साथ रहकर मित्रता पूर्ण निकटता बढ़ाने और मजेदार बातें करने का जो सुअवसर मैंने पाया है ,उसका हर क्षण मुझे याद आता है। आशा करता हूँ कि भविष्य में जल्द ही तुम मेरे यहाँ आने का सौभाग्य प्रदान करोगे। हम एक बार पुनः मिलने ,बातें करने का आनंद उठाएंगे। मेरे माता -पिता तुम्हारे आगमन की उत्सुकता के साथ प्रतीक्षा कर रहे हैं। 
तुम्हारे गर्मजोशी भरे प्यार ,मित्रता भरे व्यवहार के प्रति ह्रदय से धन्यवाद प्रकट करता हूँ। आशा करता हूँ कि वैसी भेंट मुलाकात का सुअवसर एक बार पुनः शीघ्र प्राप्त होगा। 
शुभकामनाओं के साथ ! 
तुम्हारा परम मित्र 
रजनीश सिंह 
विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like