मित्र को मनाने के लिए पत्र Apology Letter Format to Friend

मित्र को मनाने के लिए पत्र
Apology Letter Format to Friend in Hindi

१२५ , विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः २७/०९/२०२०

प्रिय राजेश , 
कैसे हो ? आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होगे। बहुत दिनों से तुम्हारा समाचार नहीं मिला। मुझे पता है कि तुम मुझसे नाराज़ चल रहे हो। हम दोनों के बीच थोड़ी ग़लतफ़हमी हो गयी है ,जिसके कारण तुमने मुझसे बातचीत बंद कर दी है। मैंने कई बार तुमसे बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन तुमने उसका कोई जबाब नहीं दिया। लॉकडाउन होने के कारण स्कूल अभी बंद है और घर पर ही ऑनलाइन पढाई चल रही है। 
मित्र , जो भी गलतियाँ हम दोनों के बीच रही हों ,उसे भुलाकर फिर से हम परममित्र बन सकते हैं। आशा करता हूँ कि स्कूल खुलने के बाद फिर से हम दोनों पुराने दोस्तों की तरह मिलेंगे और नया जीवन शुरू करेंगे। मेरा पत्र प्राप्त होते ही तुम जल्दी से इसका प्रतिउत्तर लिखना। चाचा -चाचीजी को मेरा प्रणाम कहना और प्यारी रिंकी बहन को ढेर सारा प्यार देना। 
तुम्हारा मित्र 
शैलेन्द्र 

विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like