श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ में वार्षिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह

श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय अलीगढ़ में वार्षिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह


दिनाक : 28-01-2020 श्री वार्णय महाविद्यालय, अलीगढ़ के अंग्रेजी विभाग द्वारा वार्षिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि श्री क्षेत्रपाल शर्मा, अध्यक्ष प्रबन्ध समिति के श्री चन्द्रशेखर सर्राफ, व वशिष्ट अतिथि डॉ० वीना अग्रवाल, सचिव प्रबन्ध समिति श्री अतुल कुमार सी0ए0, कोषाध्यक्ष श्री संजय कृष्ण, एवं प्राचार्य डॉ० पंकज कुमार वार्णय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए विभागाध्यक्ष डॉ0 नीता ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को शैक्षणिक व सांस्कृतिक अभिरूचियों को एक मंच देकर उनको अभिव्यक्त करने का एक माध्यम है। 
वार्षिक कार्यक्रम
वार्षिक कार्यक्रम
वार्षिक समारोह में अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ० नीता द्वारा सम्पादित वार्षिक न्यूज लेटर, ‘द लिटरेरी हेराल्ड’ के आठवें अंक का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया। इस बुलैटिन में अंग्रेजी विभाग में सत्र 2019-20 भर संचालित होने वाला गतिविधियों के ब्यारे के साथ-साथ विद्यार्थियों द्वारा “जलसंरक्षण विषय पर” लिखे लगभग 30 लेख शामिल रहे। इस अवसर पर विभिन्न विभागीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उसके अतिरिक्त डॉ० नीरू वार्णय के निर्देशन में तैयार विद्यार्थियों के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों गीत नृत्य, नाटक, गेम द्वारा समसामयिक व राष्ट्रीय चिंतन के विषयों को उजागर कर सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया गया। विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों को विशिष्ट टाइटल देकर सम्मानित किया। प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष शेखर सर्राफ ने विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की भव्यता से जीवन आचरण सीखने के लिये प्रेरित किया। सचिव श्री अतुल गुप्ता ने विद्यार्थियों से मेहनती व लग्नशीन होने की अपील की। 
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार वार्ष्णेय ने विभागीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के पाठ्येत्तर क्रियाकलापों से छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होता है। महाविद्यालय के मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ0 महेश चन्द्र वार्ष्णेय ने प्रस्तुत कार्यक्रमों की प्रशंसा की व विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन की महत्ता बतायी। विशिष्ट अतिथि डॉ० वीना अग्रवाल ने विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा व साहित्य के क्षेत्र में विभिन्न कैरियंस के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि श्री क्षेत्रपाल शर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सतत् रूप से प्रयास विद्यार्थी जीवन में सफलता दिलाते है। 
इस अवसर पर डॉ0 नीरू वार्ष्णेय, डॉ० गीतम सिंह, श्री अमित कुमार, डॉ० शरजरुद्दीन, डॉ० अनिल वार्णेय, डॉ0 के0डी0 वर्मा, डॉ0 मनोज शर्मा, डॉ0 महेश वार्ष्णेय, डॉ० सोमदत्त, डॉ0 मधुलिका, डॉ० नन्दिता, डॉ0 हरीबाबू, डॉ0 निशा, डॉ० अजय कुशवाहा, डॉ0 मधुसूदन, डॉ0 गौरव, डॉ० विपिन कुमार, डॉ० सौरभ चौधरी, श्री रामकृष्ण, श्री रनवीर, श्रीमती मिनाक्षी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा, आस्था, हरवीर, सोनम, अमरीन, बबली, पूजा शर्मा, शालिनी, युवराज, हिमाशु आदि विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग की छात्रा सताक्षी, द्वारा किया गया जिसकी सभी अतिथियों ने प्रशंसा की व उसको प्रोत्साहित किया। 
– देव कुमार अरोरा ,अलीगढ़.
सह-जनसम्पर्क अधिकारी 
श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय, अलीगढ़ 

You May Also Like