संपादक को पत्र लिखकर मुंबई में हुए बम धमाके के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करें

संपादक को पत्र लिखकर मुंबई में हुए बम धमाके के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करें


सेवा में , 
संपादक महोदय ,
नवभारत टाइम्स , 
विकासनगर , लखनऊ 
विषय – मुम्बई में बम धमाके के प्रति आक्रोश 

महोदय , 
मैं रजनीश कुमार आपके प्रतिष्ठित पत्र के माध्यम से यह मुबंई के हुए हालिया बम धमाके के प्रति अपना आक्रोश प्रकट करना चाहता हूँ.मुम्बई में पाकिस्तान प्रजोजित आतंकवाद के माध्यम से यह दुष्कृत कार्य संपन्न हुआ . समुद्र के रास्ते से कुछ आतंकवादी शहर में दाखिल हुए और निहत्थे लोगों पर गोलियां व बम बरसाए .इसके बाद शहर के प्रमुख स्थलों जैसे स्टेशन ,होटल ,बाज़ार आदि को लक्ष्य कर गोले बरसाए .इसमें सैकड़ों लोगों की जाने गयी . 
महोदय ,इसमें हमारी खुफिया एजेंसीज व पुलिस बलों की पहले से सतर्क न रहने की नाकामी भी शाबित होती है .यदि पुलिस पहले से सतर्क रहती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता .सरकार को चाहिए कि वह पेशेवर ढंग से पुलिस बलों को नियोजित करे ,साथ ही उन्हें हर तरह की सुविधाओं को प्रदान करें ,जिससे वे आने वाले खतरों को भाप सके व आतंकवाद को चुनौती दे सकें . 
आशा करता हूँ कि आप मेरे इस पत्र को प्रकाशित करेंगे ,जिससे मेरी बातें सरकार तक पहुँच सके .
सधन्यवाद
भवदीय 
रजनीश कुमार 
विकासनगर ,लखनऊ 
दिनांकः ०४/०३/२०१९ 

You May Also Like