स्वच्छ भारत

स्वच्छ भारत

एक दीप जला दिया है
एक दीप जलाना है
अखिल विश्व से भी सुंदर
अपना राष्ट्र बनाना है
बापू जी का था ये सपना
सच इसे कर दिखलाना है
स्वच्छ इरादों से हमको

स्वच्छ भारत

स्वच्छ भारत बनाना है
आओ मिलकर करे नमन
कूड़े-करकटों का करे दमन
जन जन तक यह संदेश पहुंचाना है
अखिल विश्व से भी सुंदर
अपना राष्ट्र बनाना है
बापू जी का था ये सपना
सच इसे कर दिखलाना है
स्वच्छ इरादों से हमको
 स्वच्छ भारत बनाना है
गाँव-गाँव के बच्चों को
पाठशाला तक लाना है
पढ़ाना है दिखाना है
स्वच्छ भारत बनाना है
बापू जी का था ये सपना
सच इसे कर दिखलाना है
स्वच्छ इरादों से हमको
स्वच्छ भारत बनाना है
एक कदम स्वच्छता की ओर
अब हमको ही बढ़ाना है
नदी, तालाब या नालों में
अस्वच्छता अब नहीं फैलाना है
5 साल तक के बच्चों के
पोलियो ड्रॉप्स पिलाना है
 स्वस्थ भारत का निर्माण
अब हमको ही करवाना है
स्वच्छ इरादों से हम को
स्वच्छ भारत बनाना है
है सरकार अपना
अपना राज चलाना है
सोच समझकर हमको
बस एक बटन दबाना है
भ्रष्ट नेताओं को जड़ से
अब दूर भगाना है
स्वच्छ इरादों से हम को
स्वच्छ भारत बनाना है
है अधिकार अपना
अपना हक जताना है
 1 वोट से हमको
एक सरकार बनाना है
 जय हिंद का नारा
 फिर आगे चलकर लगाना है
स्वच्छ इरादों से हमको
स्वच्छ भारत बनाना है
अनपढ़ ही महिलाओं को
अब आगे बढ़ाना है
चूल्हा-चौकी के बदले
अब कलम पकड़ाना है
 साक्षर भारत का सपना
 फिर सच करके दिखलाना है
स्वच्छ इरादों से हमको
स्वच्छ भारत बनाना है
अस्वच्छता का अंधकार
अब जड़ से मिटाना है
स्वच्छता का दीपक
अब हर घर-घर में जलाना है
स्वच्छ इरादों से हमको
स्वच्छ भारत बनाना है
एक दीप जला दिया है
एक दीप जलाना है!


रचनाकार परिचय 
गौतम कर्ष
ग्राम -धाराशिव
जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़

You May Also Like