अपने साथ हुई सड़क दुर्घटना का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र

सड़क दुर्घटना का वर्णन करते हुए मित्र को पत्र

Letter to Your Friend Informing him about your Recent Accident in Hindi


१२५,विकासनगर ,
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः १८/०५/२०२१ 

प्रिय राजेश ,
कैसे हो ? आशा करता हूँ कि तुम सपरिवार कुशलपूर्वक होगे। आगे जैसा कि तुम्हे ज्ञात ही होगा पिछले महीने १५ अप्रैल को जब मैं विद्यालय से घर जा रहा था तभी एक स्कूटर सवार की थोड़ी सी असावधानी से मैं अपनी साइकिल से गिर गया और मेरी टांग की हड्डी टूट गयी। हड्डी की टूट थोड़ी गंभीर थी। खैर किसी तरह मैं घर पहुँचकर अपने पिताजी के साथ चिकित्सक के पास गया जहाँ मेरी टांग का एक्स रे किया गया और सूजन न होने के कारण प्लास्टर कर दिया गया ,परन्तु साथ ही एक महीने का पूर्ण शय्या पर आराम करने की चिकित्सक की सलाह से मैं दुखी हो गया। खैर वह स्वस्थ होने के लिए आवश्यक भी था। 


मैंने भी दोस्त खूब जम कर दूध ,फल व कैल्सियम की गोलियां खायी साथ ही चिकित्सक के निर्देशानुसार पहले खूब आराम और फिर आवश्यक व्यायाम किया। फलस्वरूप अब मैं बिलकुल स्वस्थ हूँ। अब मेरी टांग बिलकुल ठीक है। मैं दौड़ सकता हूँ। मेरे माता -पिता का तुम्हे आशीर्वाद तथा तुम्हारे माता – पिता को मेरा सादर प्रणाम 

तुम्हारा मित्र 

रजनीश सिंह 


विडियो के रूप में देखें – 

You May Also Like