इब्ने इंशा की कहानी ‘हमारा मुल्क’

ईरान में कौन रहता है ?’
ईरान में ईरानी कौम रहती है।
इंगलिस्तान में कौन रहता है ?’
इंगलिस्तान में अंग्रेजी कौम रहती है।
फ्रांस में कौन रहता है ?’
फ्रांस में फ्रांसीसी कौम रहती है।
ये कौन सा मुल्क है ?’
ये पाकिस्तान है।
इसमें पाकिस्तानी कौम रहती होगी ?’
नहीं , इसमें पाकिस्तानी कौम नहीं रहती। इसमें सिंधी कौम रहती है। इसमें पंजाबी कौम रहती है। इसमें बंगाली कौम रहती है। इसमें यह कौम रहती है। इसमें वह कौम रहती है।
लेकिन पंजाबी तो हिंदुस्तान में भी रहते हैं। सिंधी तो हिंदुस्तान में भी रहते हैं। फिर यह अलग मुल्क क्यों बनाया ?’
गलती हुई , माफ कीजिए। आइंदा नहीं बनाएंगे।

सौजन्य :- नवभारत टाइम

Tags: ibne insha, ibne insha stories

You May Also Like