कुछ बातें

कुछ बातें

कुछ बातें चुभती है,
कुछ बातें रूठती है।
कुछ बातें यादें है,

कुछ बातें
कुछ बातें

कुछ बातें भूल है।
कुछ बातें हंसाती है,
कुछ बातें रूलाती है।
कुछ बातें रुकी है,
कुछ बातें चली है।
कुछ बातें सफर है,
कुछ बातें मंजिले।
कुछ बातें रिश्ते है,
कुछ बातें दुश्मन है।
कुछ बातें राग है,
कुछ बातें संगीत ।
कुछ बातें नर्म है,
कुछ बातें सख्त।
कुछ बातें नादान है,
कुछ बातें सलझे है।
कुछ बातें दुआ है,
कुछ बातें शिकायत।
कुछ बातें रास्ते है,
कुछ बातें हरम है़।
कुछ बातें जीवन है,
कुछ बातें कसक है।
कुछ बातें सुबह है,
कुछ बातें शाम।
कुछ बातें रात है,
कुछ बातें दिन।
कुछ बातें परिवार है,
कुछ बातें माँ है।
कुछ बातें पिता है,
कुछ बातें बेटी।
कुछ बातें बेटा,
कुछ बातें संसार है,
कुछ बातें धरती।
कुछ बातें आसमान है,
कुछ बातें रंग।
कुछ बातें सच है,
कुछ बातें झूठ।
कुछ बातें वजूद है,
कुछ बातें धोखा।
कुछ बातें घर है,
कुछ बातें बाहर।
कुछ बातें दिल में है,
कुछ बातें जुबान पर।
कुछ बातें आंसु है,
कुछ बातें उदास है।
कुछ बातें शोर है,
कुछ बातें खामोश।
कुछ बातें दौलत है,
कुछ बातें फकीर।
कुछ बातें राजा है,
कुछ बातें रंक।
कुछ बातें इज्जत है,
कुछ बातें अपमान।
कुछ बातें धर्म है,
कुछ बातें अधर्म।
कुछ बातें विश्वास है,
कुछ बातें ईश्वर।
कुछ बातें पत्थर है,
कुछ बातें पानी।
कुछ बातें तुम हो,
कुछ बातें मैं।
कौन करता है,
दुनिया में सबकुछ मेरा है।

– राहुलदेव गौतम 

You May Also Like