कौमी एकता और आपसी भाईचारे पर संगोष्ठी

कौमी एकता और आपसी भाईचारे पर संगोष्ठी

पने जीवन काल में विभिन्न स्थानों पर सैयद अहमद ख़ां द्वारा कौमी एकता और आपसी भाईचारे पर दिये मुख्य भाषणों पर आधारित रिकॉर्ड हिन्दी कमैंट्री को पद्मश्री प्रो.ज़िल्लुरहमान साहब,प्रो.सलाहउद्दीन कुरैशी,श्री के पी शर्मा

कौमी एकता और आपसी भाईचारे पर संगोष्ठी

द्वारा संयुक्त रूप से इब्ने सिना एकैडमी अलीगढ़ में रिलीज किया गया। वॉइस ओवर जौनी फ़ौस्टर की आवाज़ में है।

मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो.ज़िल्लुरहमान ने कहा कि सर सैयद ने कौमी एकता और सदभाव के बारे जैसे विचार रखे और जैसा कहा वैसा ही ज़िन्दगी में अमल कर के मिसाल कायम की। प्रो.सलाहउद्दीन कुरेशी ने हिंदुस्तान को विभिन्न समुदायों वाला सात आसमान (हिंदु, मुस्लिम,सिख ईसाई बौद्ध ,जैनी पारसी)वाला मज़बूत देश बताया। श्री के पी शर्मा ने बताया कि विश्वास के आधार पर ही मनुष्य परस्पर प्रेम से रह सकते हैं।समाज में स्थिरता बनाए रखने के लिए परस्पर सम्मान और विश्वास होना चाहिए। डा.रेहान अख़्तर, संजीदा परवीन, प्रियंका शर्मा व मो.जुनैद ने भी अपने विचार रखे।

श्री जौनी फ़ौस्टर ने धन्यवाद ज्ञापित व श्री सुनील चौधरी ने कार्यक्रम का सफ़ल संचालन किया। कार्यक्रम में मनीष,शोएब,सोनू ,असग़र साहब,दीबा अबरार, सलमान ख़्वाजा,अहसान रब आदि उपस्थित रहे।

You May Also Like