पत्र मित्र बनने के लिए पत्र pen friend letter sample

पत्र मित्र बनने के लिए पत्र Write a letter to your pen friend living in another country




१२५, विकासनगर
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः 26/11/2020 

प्रिय डेविड , 

कैसे हो ? आशा करता हूँ कि तुम सकुशल होगे .पिछले 21 नवंबर २०२० को दैनिक जागरण के विज्ञापन से पता चला कि तुम्हे एक भारतीय मित्र की आवश्यकता है .मैं तुम्हारे साथ मित्रता करना चाहता हूँ .मैं अपने बारे में तुम्हे बताना चाहता हूँ ताकि तुम्हे मेरी अभिरुचियों के बारे में पता चले .यदि हमारी रुचियाँ समान होंगी तो हमारी मित्रता प्रगाढ़ होगी .मैं १६ वर्षीय कक्षा 11 का छात्र हूँ . मुझे चित्र बनाना व बागवानी का शौक है .मेरे पास ढेरों चित्र कला से सम्बंधित पुस्तकें हैं .इस समय मैं प्राकृतिक चित्र कला से सम्बंधित कोचिंग ले रहा हूँ .मैं अपने विद्यालय में चित्रकला से सम्बंधित प्रतियोगिता में प्रथम आता हूँ .बागवानी में भी मैं अपना हाथ आजमा रहा हूँ .विदेशी पौधों को भी अपने लॉन में लगा रहा हूँ .मुझे इनके सम्बन्ध में और जानना है .

आशा करता हूँ कि तुम मेरी मित्रता स्वीकार करोगे .अपने बारे में मुझे बताओगे ,जिससे हमारी मित्रता प्रगाढ़पूर्ण बनी रहे .

ढेरो प्यार सहित 

तुम्हारा मित्र 

रजनीश सिंह 





You May Also Like