बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन

बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन 
complaint letter for high electricity bill in hindi

सेवा में, 
मुख्य अभियंता ,
मध्यांचल विद्युत विभाग ,
विकासनगर ,लखनऊ – ७५ 
विषय – बिजली बिल की शिकायत के लिए आवेदन 
महोदय , 
मैं विकासनगर इलाके का रहने वाला हूँ . मैं आपका ध्यान मेरे घर में अचानक बढ़े हुए बिल की तरफ आकर्षित करना चाहता हूँ . मेरे मीटर का नंबर ४५७८९६ है जो कि घर के कार्यों के लिए दिया गया है .प्रत्येक महीने  २४ तारीख को विद्युत् विभाग द्वारा मीटर की रीडिंग की जाती है .गर्मी के महीनो में मेरा बिल १००० के लगभग आता है और सर्दी के मौसम में लगभग बिल आधा हो जाता है क्योंकि पंखा और एसी बंद रहता है .लेकिन महोदय गर्मी के मौसम अप्रैल माह में एसी बंद रहने पर भी मेरा बिल ४००० रुपये भेज दिया गया है जो हर माह आने वाले बिल से कहीं ज्यादा है .मुझे प्रतीत होता है कि शायद यह रीडिंग या बिलिंग विभाग की गड़बड़ी से हुआ है .अतः महोदय मैं साधारण निम्न मध्यवर्गीय परिवार से हूँ जिससे मैं यह ४००० रुपये का बिल जमा करने में असमर्थ  हूँ . 
अतः महोदय ,आपसे प्रार्थना है कि मेरे बढ़े हुए बिल व विद्युत मीटर की  जांच करके वास्वतिक बिल भेजने की कृपा करें तथा दोषी कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही करें जिससे मेरा जैसा अन्य उपभोक्ता परेशान न हो . 
सधन्यवाद
भवदीय 
रजनीश सिंह 
१२५ ,विकासनगर
लखनऊ – ७५ 
दिनांकः २९/०५/२०१८ 

You May Also Like