भारतेंदु हरिशचंद्र का बलिया भाषण

भारतेंदु हरिश्चंद्र

प्रिय मित्रों , भारतीय विकिपिडिया में आज भारतेंदु हरिश्चंद्र जी का बलिया भाषण प्रस्तुत किया जा रहा है जो की उन्होंने 1884 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बलिया के ददरी मेले में दिया था . इस भाषण को हिंदी नवजागरण का मेनीफेस्टो माना जाता है . इस वक्तव्य को ‘भारतवर्ष की उन्नति कैसे हो सकती है’ निबंध के रूप में भी संकलित किया गया है . भारतेंदु ने इस वक्तव्य में देश की विभिन्न समस्याओं पर वैज्ञानिक ढंग से विचार किया है . आशा है कि आप सभी को यह पसंद आएगा .

You May Also Like