यादें उनकी

यादें उनकी

न घर था न शहर था
मेरे दिल में बस ,
तेरी यादों का कहर था।
न धुँआ थी 
न राख था,
 गुड़िया कुमारी
 गुड़िया कुमारी
पलकों के झपकने भर
हमारा आंपका साथ था ।
न राहें थी न मुसाफिर थे,
फिर बेवक्त कहाँ  हम आखिर थे।
न धूप थी न छांव था,
वो कैसा वक्त का ठहराव था ।
न हम थे न आप थे,
फिर किसका छुटा गाँव था।
न नदियाँ थी न समंदर थे,
फिर इतनी हलचल क्यों
दिल के अंदर थे।
न आँसू थे न जज्ब़ात थी
फिर क्यों रोया मन आपकी ही यादों में,
आपकी यादों में ऐसी क्या बात थी।
                    गुड़िया कुमारी
                  पता-धनबाद,झारखंड

You May Also Like