राष्ट्रीय चिन्ह

राष्ट्रीय चिन्ह

प्रत्येक देश के कुछ चिन्ह होते है जैसे झंडा ,फूल ,पक्षी आदि उनकी अनूठी पहचान बनाते है . प्राय : इन चिन्हों के पीछे बड़ा मर्म छिपा रहता है . 

राष्ट्रीय ध्वज

राष्ट्रीय चिन्ह
हमारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा कहलाता है .इसमें सबसे ऊपर केसरी रंग त्याग ,वीरता और देशभक्ति की भावना का प्रतिक है .बीच में सफ़ेद रंग शांति और स्वश्ता और हरा रंग हमारी लहलहाती खेती और सम्पन्नता का सूचक है .बीच में गहरे नीले रंग से बना २४ रेखाओं वाला चक्र समय की गति बताता है .

राष्ट्रीय गान

हमारा राष्ट्रीय गान “जन मन गण “रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा था .२४  जनवरी १९५० में इसे राष्ट्रीय गान के रूप में अपनाया गया था .

राष्ट्रीय जानवर

हमारा राष्ट्रीय जानवर बाघ है .हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर है .बादल की गर्जना से पंख फैलाये मोर उमंग में भरकर नाचता है .हमारा राष्ट्रीय पुष्प कमल और रास्ट्रीय फल आम है .आम फलों का राजा भी कहलाता है और बिटामिन ए,सी ,डी से भरपूर है .

नागरिक की पहचान

बरगद का वृक्ष हमारा राष्ट्रीय वृक्ष है .हमने अपने राष्ट्रीय चिन्हों का मान रखना चाह्हिये .राष्ट्रीय गान और द्वाज के समन्ना में हमें सदा खड़े होना चाह्हिये .यह एक कर्तव्यनिष्ठ  नागरिक की पहचान है . 

You May Also Like