सृजनलोक अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव संपन्न

सृजनलोक अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव संपन्न

हैदराबाद, 20 सितंबर, 2019 (प्रेस विज्ञप्ति)।एस आर एम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलोजी, चेन्नै तथा
सृजनलोक अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव संपन्न

सृजनलोक प्रकाशन समूह के संयुक्त तत्वावधान में एस आर एम विश्वविद्यालय के चेन्नै स्थित सभागार में ‘हिंदी की विकास यात्रा : विविध आयाम’ विषयक द्विदिवसीय सृजनलोक अंतरराष्ट्रीय साहित्योत्सव संपन्न हुआ। इस समारोह में चित्रा मुद्गल, डॉ. दिविक रमेश, शरद आलोक (नॉर्वे), डॉ. सत्यनारायण मुंडा, डॉ. बी.एल.आच्छा, डॉ. पुष्पिता अवस्थी (सूरीनाम), कुसुम भट्ट, रानू मुखर्जी, कंचन शर्मा, डॉ. उषा रानी राव आदि उपस्थित रहे। समारोह का उद्घाटन एस आर एम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. संदीप संचेती ने किया।

दो-दिवसीय सम्मेलन में सृजनलोक के चित्रा मुद्गल विशेषांक सहित आठ पुस्तकों का लोकार्पण भी संपन्न हुआ। अवसर पर हैदराबाद की डॉ. संगीता शर्मा की पुस्तक ‘चित्रा मुद्गल की कहानियों में यथार्थ और कथाभाषा’ का लोकार्पण स्वयं चित्रा मुद्गल के हाथों हुआ। इस अवसर पर देश भर के 9 मौलिक रचनाकारों को ‘सृजनलोक सम्मान’ प्रदान किया गया।


-गुर्रमकोंडा नीरजा
सहायक आचार्य
उच्च शिक्षा और शोध संस्थान
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा
खैरताबाद, हैदराबाद – 500004

You May Also Like