Bihar Judicial Service Syllabus 2018

बिहार न्यायिक सेवा सिविल जज  

BPSC Judicial Services Syllabus 2018


बिहार न्यायिक सेवा सिविल जज  BPSC Judicial Services Syllabus 2018 बिहार सिविल जज सिलेबस bihar civil judge exam syllabus bihar civil judge syllabus Bihar PSC Civil Judge Syllabus 2018 Bihar PSC Civil Judge Mains Exam Syllabus 2018 BPSC Civil Judge Pre Exam Written Exam Pattern 2018 Bihar PSC 30th Judicial Service Pre Exam Pattern 2018 – 

प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम


प्रारम्भिक परीक्षा के दो प्रश्न पत्र होंगे, जो निम्नांकित होंगे :
1. प्रथम पत्र – सामान्य अध्ययन  (100 अंक )
2. द्वितीय पत्र – विधि (150 अंक ) 
प्रारम्भिक परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जो बहुविकल्पों पर आधारित होगा, जिसमें से एक सही उत्तर होगा। इस परीक्षा में ओ.एम.आर. (OMR) उत्तर पुस्तिका का प्रयोग किया जायेगा एवं इसकी जाँच कम्प्यूटर से आयोग कार्यालय में की जायेगी। उक्त दोनों प्रश्न पत्रों की पाठ्यक्रम सूची वही होगी, जो लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं विधि के प्रश्न पत्रों के लिए विहित है। सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं विधि के विषय निम्नांकित है:
1. सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) (General Knowledge including current affairs)
2.प्रारंभिक सामान्य विज्ञान (Elementary General Science) | 
3. साक्ष्य एवं प्रक्रिया विधि (Law of Evidence & Procedure)
4.भारत की सांविधानिक एवं प्रशासनिक विधि (Constitutional and Administrative Law of India) 
5.हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि (Hindu Law & Muhammadan | Law)
6.संपत्ति अंतरण विधि (Law of Transfer of Property) और साम्य । सिद्धान्त (Principles of Equity), न्याय विधि-विशिष्ट औरअनुतोष (Law of Trusts and Specific Relief) सहित
7.संविदा और अपकृत्य विधि (Law of Contracts & Torts) 
8. वाणिज्य विधि (Commercial Law)
प्रारम्भिक परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों की संख्या का दस प्रतिशत, 100 के निकटतम गुणन में परिवर्तन करते हुए पात्र अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के लिए किया जायेगा और अंतिम अभ्यर्थी के समान अंक के सभी अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त होंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के अधिसूचना संख्या-17283, दिनांक-28.12.2016 के आलोक में प्रावधान निम्नवत है:
1.प्रारम्भिक परीक्षा में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए मुख्य  परीक्षा में योग्य होने के लिए अर्हतांक सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से 5 प्रतिशत कम होंगे। 
2.महिला एवं अस्थि विकलांग अभ्यर्थियों सहित आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से प्रत्येक सिद्धान्त विषय के लिए 5 प्रतिशत कम न्यूनतम अर्हतांक होंगे एवं कुल प्राप्तांक से 5 प्रतिशत कम न्यूनतम अर्हतांक होंगे। 
3.महिला एवं अस्थि विकलांग सहित आरक्षित श्रेणी से भिन्न अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने हेतु 05 (पाँच) से अधिक अवसर नहीं प्राप्त होंगे। (
ख) चयन का आधार :- नियुक्ति हेतु चयन, लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा। 

मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम

लिखित मुख्य परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम निम्नवत् है :परीक्षा के अनिवार्य विषय विषय 
1.सामान्य ज्ञान (सामयिक घटनाओं सहित) 150 (अंक )(General Knowledge including current affairs) 2.प्रारंभिक सामान्य विज्ञान (Elementary  General Science) (१०० अंक )
3.सामान्य हिन्दी (General Hindi)  (१०० अंक )
4.सामान्य अंग्रेजी (General English) (१०० अंक )
5.साक्ष्य एवं प्रक्रिया विधि (Law of Evidence & Procedure) 150 (अंक )

सामान्य हिन्दी और अंग्रेजी पत्र में न्यूनतम योग्यता प्रदायी अंक 30 होगा जिसे नहीं प्राप्त करने पर उम्मीदवार को लिखित परीक्षा हेतु योग्यताप्राप्त नहीं माना जायेगा। सामान्य हिन्दी एवं सामान्य अंग्रेजी के प्राप्तांक मेधा सूची में नहीं जोड़े जायेंगे। 

परीक्षा के ऐच्छिक विषयः

उम्मीदवारों को निम्नांकित पाँच विषयों में से किसी तीन विषय को चुनने का विकल्प होगा :
1.भारत की सांविधानिक एवं प्रशासनिक विधि (Constitutional and Administrative Law of India) 
2.हिन्दू विधि और मुस्लिम विधि (Hindu Law & Muhammadan Law)
3. संपत्ति अंतरण विधि (Law of Transfer of Property) और साम्य सिद्धान्त (Principles of Equity), न्याय विधि-विशिष्ट और अनुतोष (Law of Trusts and Specific Relief) सहित । 
4 . संविदा और अपकृत्य विधि (Law of Contracts & Torts) 
5 .वाणिज्य विधि (Commercial Law) 150 
उपर्युक्त अंकित सभी विषयों का विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग के वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध है। 

साक्षात्कार

(ग) लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए 100 अंकों का साक्षात्कार/ व्यक्तित्व परीक्षण आयोजित किया जायेगा।सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के अधिसूचना संख्या-16645, दिनांक 03.12.2014 के आलोक में मौखिक (साक्षात्कार) परीक्षा के लिए योग्यता प्रदायी अंक 35 प्रतिशत होगा।(लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर अंतिम मेधा सूची तैयार की जायेगी)।
Keywords  – 
बिहार न्यायिक सेवा सिविल जज  BPSC Judicial Services Syllabus 2018 बिहार सिविल जज सिलेबस bihar civil judge exam syllabus bihar civil judge syllabus Bihar PSC Civil Judge Syllabus 2018 Bihar PSC Civil Judge Mains Exam Syllabus 2018 BPSC Civil Judge Pre Exam Written Exam Pattern 2018 Bihar PSC 30th Judicial Service Pre Exam Pattern 2018

You May Also Like